महाराष्ट्र मे विधानसभा चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। सभी राजनीतिक पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव प्रचार मे एक नया विकल्प ढूंढ लिया है-: “एक हैं तो सेफ हैं” । अब प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों मे छपे भाजापा के एक विज्ञापन मे “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा नजर आने लगा है। लोकसभा चुनाव मे आरक्षण और जातियों का मुद्दा छाया रहा। भाजपा को महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों मे पराजय मिली। जिसमे उत्तरप्रदेश प्रमुख राज्य था। हरियाणा विधानसभा चुनाव मे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार “एक हैं तो सेफ हैं”का नारा बोले थे। प्रधानमंत्री और विश्व हिंदू परिषद संघ ने भी इस नारे का समर्थक किया और हिन्दू समाज को एक रहने का आह्वान किया था। बीजेपी इस नारे के माध्यम से हिन्दू समाज को साधने मे लगी दिखाई दे रही है। चुनाव प्रचार पूरे जोरो पर है। मतदान का समय अब नजदीक आ रहा है। ऐसे मे कौन चुनाव मे बाजी मारता है और कौन पीछे रह जाता है यह तो चुनाव के बाद आने वाला परिणाम ही बतायेगा।
2,503