
बेतुल जिले के सारणी मे अभेध कारोवार खुलेआम चल रहा हे एक के नब्बे के चक्कर मे लोग तवाह हो रहे हे यह सट्टा का कारोवार खुलेआम चल रहा कोई भी नया अफीसर अब थाना सारणी मे आ जाऐ सट्टा बंद नही होता हे जगह जगह ठीये खोलकर सट्टा चलाया जा रहा सारणी मे मछली काटा बस सटेन्ड मठारदेव कालोनी एबी टाईप बाजार मोहल्ला सारणी पाथाखेड़ा मे बजरंग कालोनी बंद हो चुकी हापड के पास शासत्री नगर मे शिवाजी नगर मे वाचनालय के सामने सूरेश काका के मकान मे डिंलिग केम्प मे बंद हो चुके शोभापूर बेल्ट लाईन के पास चार नम्बर कांग्रेस मे जहा दारु बिकती थी एम पीबी कि बाउन्डरी के अंदर एक टपरा मे सुभाष नगर मे प्रेम नगर मे शोभापूर कालीमाई बगडोना कि बस्ती मे खुलेआम आज भी काउन्टर बनाकर पर्ची काटकर दी जा रही हे छोटे छोटे बच्चे को भी सट्टा कि लत लग गयी क्षजो पैसा नही होने पर चोरी कर रहे गहने जेबर गिरबी रखकर एक के नब्बे मे करोडपति बनने कि सोच रहे गुप्त सत्र से मिली जानकारी अनुसार बिना सासन प्रशासन कि मिली क्षभगत के सट्टा चलना तो दुर कि बात कोई सोच भी नही सकता पुलिस खानापुरती के लिए एक दो केश बना देती हे ओर वही व्यक्ति फिर सट्टा कि पर्ची लिखने लगता हे जिस पर अब अंकुश लगना संभब दिखाई नहीं दे रहा