तय करे बाघमारा की जनता, एक तरफ इंसाफ पसंद तो दूसरी तरफ कानून तोड़ने वालों की जमात
कतरास (बाघमारा): सोमवार, 11 नवंबर को समाजवादी पार्टी के बैनर तले बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कतरास हटिया खटाल महुदा स्थित मछियारा बस्ती में एक चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से पार्टी प्रत्याशी सूरज महतो उपस्थित होकर ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम बहुत निर्णायक दौर से गुजर रहे हैं। इस वक्त पूरे बाघमारा की जनता को विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अवाम को तय करना है कि उन्हें क्या चाहिए। एक तरह कानून को तोड़ने, गलत कामो को बढ़ावा देने, दमन और शोषण करने वालों की जमात है तो दूसरी तरफ इंसाफ पसंद, कानून व्यवस्था स्थापित करने वाले, विकास की बात करने वाले और रोजगार मुहैया कराने, महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने की बात करने वाला आपका बेटा, भाई, भतीजा समान सूरज महतो है। मैं पिछले दो सालों से लोगों के बीच में रहकर का काम कर रहा हूं। अवसरवादी नेता टिकट मिलने के बाद आप लोगों के बीच वोटों की सौदा करने के लिए आए हैं। मैं आप लोगों के सुख-दुख में लगातार सक्रिय रहा हूं और आगे भी अपने दायित्य का निर्वहन बड़ी ईमानदारी के साथ निभाउंगा। आप लोगों को तय करना है कि बाघमारा का बागडोर किसे देना है। सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि पिछले 25 सालों में बाघमारा का क्या हस्र हुआ यह किसी से छुपी हुई नहीं है। हांथ जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि बाघमारा में परिवर्तन की आंधी चल रही है। इस में हमारा साथ दीजिए। यह बहुत बड़ा मौका है। इसमें चूक होने का मतलब है फिर से अपने बाल-बच्चों के भविष्य को पांच साल के लिए पीछे धकेल देना है। बैठक से पूर्व ग्रामीणों ने श्री महतो को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। लोगों ने उन्हें जीत दिलाने का भरोसा दिया।
2,515