
मंडलीय पेंशन अदालत 28 नवंबर को
अलीगढ़ । कमिश्नरी सभागार में मंडलीय पेंशन अदालत 28 नवंबर को लगेगी । आयोजन मंडलायुक्त चैत्रा वी . की अध्यक्षता में 11 : 30 बजे से होगा । अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आगरा मंडल आगरा महिमा चंद ने बताया कि आवेदन कार्यालय अपर निदेशक , कोषागार एवं पेंशन , आगरा मंडल के जिलाधिकारी प्रांगण एमजी रोड , आगरा स्थित कार्यालय में 19 नवंबर तक जमा करा सकते हैं ।
[yop_poll id="10"]