डीएम ने चंदौखा शूटिंग रेंज के सफल संचालन के संबंध में की समीक्षा बैठक और
जिलाधिकारी विशाख जी 0 ने ब्लॉक जवां स्थित शूटिंग रेंज के सफल संचालन के लिए बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की । उन्होंने निर्देश दिया कि युवाओं को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए रेंज की व्यवस्थाओं सुधार किया जाए । जिलाधिकारी ने परिसर में साफ – सफाई , वृक्षारोपण , प्रकाश व्यवस्था , रंगाई – पुताई , तथा सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए । इसके बाद जिलाधिकारी ने शूटिंग रेंज स्थलीय निरीक्षण किया । रेंज में ट्रैप , डबल ट्रैप और स्कीट का प्रशिक्षण कोच द्वारा दिया जाएगा । उन्होंने निर्देश दिया कि कर्मचारियों एवं सदस्यों के परिचय पत्र बनाए जाएं और वार कोड आधारित प्रवेश प्रणाली स्थापित की ।प्रशिक्षण और सदस्यता शुल्क निर्धारण लिए समिति की संस्तुतियों के आधार पर सदस्यता पंजीकरण शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए । साथ ही , डीएम ने ग्रुप बुकिंग दरें और नियम जल्द तय करने के लिए भी कहा । रेंज का आय – व्यय प्रबंधन जिला राइफल एसोसिएशन करेगी । इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट , नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर , एसीएम संजय मिश्रा , जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन , शूटिंग कोच नरेन्द्र मोहन सक्सेना , एडी सूचना संदीप कुमार एवं शुभम उपस्थित रहे ।