A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

फुलेर मेला बुंदेली बरेदी लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।। कार्तिक पूर्णमा से तीन दिवसीय आयोजित होने वाले बुंदेलखंड के ऐतिहासिक भापेल बाबा फुलनाथ फुलेर मेला परंपरागत मेला ही नहीं है, अब बुंदेली बरेदी लोकनृत्य प्रतियोगिता का पर्याय बन गया है।नरयावली विधायक.प्रदीप लारिया भापेल फुलेर मेला में निरंतर 14 वर्षों से बुंदेली बरेदी लोक कलाकारों की विलुप्त होती परम्परा एवं प्रतिमा को निखारने के लिए मंच प्रदान करते आ रहे है। मेला के दूसरे दिन आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में नरयावली विधानसभा की अनेक मंडलियों में भाग लेने की होड़ मची रहती है। बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता में लोक गायक और कलाकार अपनी प्रतिभा का आनंद,उल्लास और स्वछंदता से बुंदेलखंड की लुप्त हो रही परम्परा का प्रदर्शन कर इस प्रांगण को ओजमय महोत्सव का स्वरूप विगत 14 वर्षों से प्रदान करते आ रहे है। हजारों की संख्या में इस आयोजन में क्षेत्र और आसपास के दर्शक एकत्रित हो अपनी परंपराओं को आत्मसात कर अपने जीवन में सकारात्मकता का उत्सव मनाते है। प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र की 32 मंडलियों ने भाग लेकर अपना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के पहले विधायक प्रदीप लारिया, जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने भगवान फूलनाथ जी की पूजा अर्चना कर बुंदेली बरेदी लोकनृत्य प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मेला प्रांगण स्थित तालाब में भापेल निवासी शिवराज सिंह ठाकुर की आकस्मिक घटना में डूबने के कारण गंभीर अवस्था में विधायक ने अस्पताल भेजा और कार्यक्रम छोड़कर स्वयं अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शिवराज सिंह का निधन हो गया। विधायक ने दूरभाष पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित श्री चैन सिंह भापेल से संपर्क कर कार्यक्रम को स्थगित कराने कहा और उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से दूरभाष के माध्यम से कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की और 2 मिनट का मौन धारण कराकर शोक संवेदना व्यक्त की। आयोजन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत , मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह भापेल, नपा अध्यक्ष मिहिलाल अहिरवार सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पाषर्दगण, सरपंचगण, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!