आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय काकादेव कानपुर में “राष्ट्रीय प्रेस दिवस” बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया! राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर संगठन द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकारों को सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रीय प्रेस दिवस की यादगार में कार्यालय के बाहर चौराहे पर चाय वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया!
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा द्वारा सर्वप्रथम पत्रकार पुरोधा, स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ कराया गया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकारों, पदाधिकारियों व सदस्यों ने क्रमशः पुष्पांजलि अर्पित की । तत्पश्चात सभी पत्रकारों को प्रमाण पत्र व मल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया गया, और कार्यालय के बाहर चाय वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन भारत में भारतीय प्रेस परिषद (PCI) की स्थापना और प्रेस की स्वतंत्रता को सम्मानित करने हेतु समर्पित है। वर्ष 1956 में पहले प्रेस आयोग ने पत्रकारिता में नैतिकता और जिम्मेदारी बनाए रखने के लिए एक वैधानिक निकाय स्थापित करने की सिफारिश की थी। जिसका उद्देश्य प्रेस समुदाय और समाज के बीच संवाद स्थापित करना और विवादों में मध्यस्थता करना था। परिणामस्वरूप, 4 जुलाई, 1966 को भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना हुई। परिषद ने औपचारिक रूप से 16 नवंबर 1966 से अपना कार्य प्रारंभ किया इसीलिए इस दिन को “राष्ट्रीय प्रेस दिवस” के रूप में मनाया जाता है। आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारिता के योगदान और आज़ादी के बाद लोकतंत्र की रक्षा व प्रेस की भूमिका को याद दिलाता है। यह दिन प्रेस को जिम्मेदार, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने का आह्वान करता है इसके साथ ही सभी मीडिया संस्थानों को इस महापर्व को मनाने व पत्रकार समाज को उनके इतिहास व उद्देश्य को जानने के लिए इस पर्व को प्रमुखता से मनाना व विचार विमर्श करके स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता की जानकारी हेतु कार्यक्रम आयोजित करना सभी का कर्तव्य है।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय प्रेस दिवस” स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार प्रेस के महत्व को रेखांकित करता है। लोकतंत्र में मीडिया को “चौथा स्तंभ” माना जाता है, जो जनता को शिक्षित करने, सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने और विभिन्न विचारों को मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वतंत्र प्रेस सरकार और अन्य संस्थानों को जवाबदेह ठहराकर सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है, इसीलिए नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता के इस ऐतिहासिक दिन को बेहतर बनाने व पत्रकारों एवं समाचार संस्थानों में रुचि पैदा करने हेतु इस महापर्व को यादगार बनाकर उसके कर्तव्य व स्वतंत्रता की याद दिलाता है।
आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा सैकड़ो पत्रकारों को सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मंडल मंत्री पप्पू यादव, जिला अध्यक्ष अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष केके द्विवेदी, जिला महामंत्री मोहम्मद जुनेद, वरदान फाऊंडेशन प्रमुख कृष्ण शर्मा, खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा, नगर संवाद ब्यूरो प्रमुख विजय कुमार, दीक्षालय प्रवाह संपादक अनंत त्रिवेदी, के साथ-साथ नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के सदस्य ललित कुमार, इण्डिया न्यूज दर्पण से अनिल मिश्रा, वीटीएच कोर्डिनेटर अजय तिवारी, समाचार लाइव से प्रेम कुमार निषाद, समाचार नेशन से सुजीत कुमार, अमर स्तंभ से राहुल निषाद, दीपू कुमार, एचआरभारत से एस पी सिंह व सुनील कुमार, नितिन कुमार, राजू, मुकुल आनंद, न्यूज एमपीडी से मुकेश कुमार निषाद, कश्यप सन्देश से राज बहादुर धुरिया, खबर आप बीती से अंकित गौर, इण्डिया न्यूज 28 से अभिलाष शुक्ला, न्यूज एमपीडी से राजेश गुप्ता, ग्रामीण भारत न्यूज से भीम सविता, आप बीती न्यूज से शिवा गौड़, नीलम यादव, पब्लिक स्टेटमेंट से करन ठाकुर, दीपक सिंह यादव, सोम नारायण त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह सहित सैकड़ो पत्रकार व सदस्य रहे उपस्थित।
2,507