A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

1 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में पटना मैराथन का आयोजन किया जाएगा नशा मुक्ति के लिए यह आयोजन किया जाएगा, प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कार्यक्रम में सिरकत करेगी

1 दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन, नशा मुक्ति के लिए

बिहार खबर : पटना मैराथन/ 1 दिसंबर गांधी मैदान से:बिहार में नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए 1 दिसंबर को पटना मैराथन होगा. यह चार श्रेणियों में आयोजित होगा. प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.
By :tarun kumarsingh patna news..

बिहार खबर :बिहार में नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए 1 दिसंबर को पटना मैराथन होगा. यह चार श्रेणियों में आयोजित होगा. 42 किमी के फुल मैराथन में 500, 21 किमी के हाफ मैराथन में 2000, 10 किमी में 3000 और 5 किमी में 4500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.

*दौड़ की शुरुआत गांधी मैदान से की जाएगी. निर्धारित दूरी के हिसाब से जेपी गंगा पथ, खासमहाल दीघा दियारा, इंदिरा नगर, वापस जेपी गंगा पथ, गोलघर, गांधी मैदान तक दौड़ लगाना होगा. मैराथन में दौड़ने वाले प्रतिभागियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.

*विदेशी धावक भी करा रहें रजिस्ट्रेशन…
मिली जानकारी के अनुसार, इस मैराथन में देश के कई प्रसिद्ध धावक भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही इथियोपिया, केन्या, श्रीलंका सहित कई देशों के नामी-गिरामी धावकों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है. इस प्रतियोगिता में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

* यह भी पढ़ें :बिहार के इस शहर में बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा ब्रिज, 11 जिलों के लोगों को होगा फायदा

*23 नवंबर तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अगर आप इस मैराथन में भाग लेना चाहते हैं तो www.biharmarathon.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है. 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. इसके बाद 1 दिसंबर को पटना मैराथन होगा.

*मैराथन का समय…
42 किमी सुबह 5:00 बजे
21 किमी सुबह 5:30 बजे
10 किमी सुबह 6:30 बजे
5 किमी सुबह 7:30 बजे

Back to top button
error: Content is protected !!