A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

गजरौला में पकडी गई एनपीके के बोरों में बेची जा रही नकली खाद, कई अन्य ब्रांडेड कंपनियो के बोरे भी बरामद

पीलीभीत। शनिवार रात को गजरौला कस्बे के एक प्रतिष्ठान पर छापा मारकर कृभको एनपीके की पैकिंग में खाद के 38 भरे बैग बरामद किए गए। बड़ी संख्या में खाली बैग भी मिले। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया कि गजरौला क्षेत्र के सुहास मार्ग पर स्थित मैसर्स खान खाद भंडार पर नकली एनपीके उर्वरक बेचने की सूचना दूरभाष पर मिली। विभागीय टीम ने पुलिस के साथ शनिवार रात 10 बजे छापा मारा। खाद भंडार के बंद फाटक को खुलवाया। निरीक्षण में कृभको एनपीके ब्रांड के छपे हुए कुल 38 बैग मिले। हर बैग में 50 किलो नकली खाद थी। मौके पर एक सिलाई मशीन, एनपीके कृभको का एक खाली बैग, इफको एनपीके के 115 खाली बैग और रामबाण एसएसपी के 35 खाली बैग मिले।

इसके अलावा प्रतिष्ठान पर खुशबू फर्टिलाइजर सल्फेट के 84 बैग भी मिले। प्रत्येक बैग का वजन 50 किग्रा था। प्रतिष्ठान के स्वामी कमरूजमा की ओर से कैल्शियम सल्फेट को एनपीके बैग में री पैकिंग कर एनपीके के उच्च मूल्य पर बिक्री कर लाभ अर्जित करने की बात सामने आई।
दो नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। प्रतिष्ठान के स्वामी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!