A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

साक्षात्कार के माध्यम से 96 महिला अभ्यर्थियों का हुआ चयन

कुशीनगर । संजय कुमार जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया है कि शिवदुलारी देवी दलडपट महिला महाविद्यालय, अहिरौली कुसम्ही, कुशीनगर के परिसर में एक दिवसीय पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया । इस पिंक रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की सोनाटा फाईनेन्स प्रा०लि०, एल०एन०टी० फाईनेन्स प्रा०लि० एवं हिमरतन बायोटेक इत्यादि कम्पनी सम्मिलित हुई। पिंक रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए महिला अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण थी। पिंक रोजगार मेले में कुल 137 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से कुल 96 महिला अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया। विभिन्न पदों जैसे- कस्टमर रिलेशनशिप आफिसर, टीम मैनेजर, सेल्स मैनेजर तथा ब्रान्च रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव पदों पर चयन किया गया। पिंक रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी शाहनवाज आलम, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, मनीषा सिंह, प्राचार्या, जितेन्द्र जायसवाल, क०स०, अभिषेक मिश्रा, वाई०पी०, विनय कुमार पाण्डेय, डी०डी०यू०जी०के०वाई० एवं प्रशान्त कुमार सिंह, आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!