*कटेहरी में कल थम गया चुनावी प्रचार का शोर आज पोलिंग पार्टियों हो रही रवाना*
*कल 20 नवंबर को होगा मतदान , मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला*
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
*400875 मतदाता 20 नवंबर को करेंगे कटेहरी विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला*
*210568 पुरुष मतदाता तथा 190307 महिला मतदाताओं के साथ-साथ एक थर्डजेंडर मतदाता भी करेगा अपने मताधिकार का प्रयोग*
*कटेहरी विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कुल 425 बूथों पर मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग*
*कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में टांडा क्षेत्र के 50 गांवो के मतदाता 102 बूथों पर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग*
*टांडा क्षेत्र के 50 गांवो के 102 बूथों को पूर्व में कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में किया गया था शामिल इसके बाद से ही लालजी वर्मा ने कटेहरी की ओर किया था अपना रुख , हालांकि नए परसीमन के बाद पहली बार कटेहरी से किस्मत आजमाने पहुंचे लाल जी वर्मा को नहीं मिल पाई थी सफलता , जबकि उनके पूर्व क्षेत्र के 50 गांव कटेहरी में हो गए थे शामिल*
*हालांकि वर्ष 2012 के पहले विधानसभा चुनाव में उन्हें कटेहरी में नहीं मिल पाई थी सफलता समाजवादी पार्टी के शंखलाल मांझी ने लालजी वर्मा को किया था पराजित*
*जबकि तत समय बसपा में रहे धर्मराज निषाद शाहगंज से लड़े थे विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी ने लालजी वर्मा को कटेहरी से बनाया था अपना उम्मीदवार*
*वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे लालजी वर्मा ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जयशंकर पांडे को किया पराजित*
*समाजवादी पार्टी ने शंखलाल मांझी को कटेहरी के बजाय वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जलालपुर से बनाया अपना उम्मीदवार लेकिन बसपा के रितेश पांडे ने उन्हें कर दिया था तत समय पराजित , अब रितेश पांडे भाजपा में हो गए हैं शामिल*
*वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में धर्मराज निषाद ने बसपा प्रत्याशी के तौर पर गोसाईगंज से लड़ा विधानसभा चुनाव लेकिन नहीं मिल पाई सफलता*
*वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले धर्मराज निषाद एवं लालजी वर्मा ने बहुजन समाज पार्टी को कह दिया अलविदा*
*लालजी वर्मा जहां बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में हो गए शामिल वही धर्मराज निषाद ने भी बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का थाम लिया दामन*
*वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने धर्मराज निषाद को कटेहरी के बजाय अकबरपुर विधानसभा सीट से बनाया अपना उम्मीदवार जबकि समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा को कटेहरी विधानसभा सीट से बनाया अपना उम्मीदवार*
*भाजपा एवं निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार अवधेश द्विवेदी को शिकस्त देकर लालजी वर्मा दूसरी बार बने कटेहरी सीट से लगातार विधायक*
*वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में अकबरपुर में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद को नहीं मिल पाई सफलता*
*अब जब कटेहरी विधायक लालजी वर्मा के सांसद चुन लिए जाने पर रिक्त कटेहरी सीट पर होने जा रहा है उपचुनाव तो समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा को उतारा है मैदान में*
*भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद पर लगाया है अपना दांव कटेहरी से चौथी बार जीत की आस में नामांकन कर चुनावी समर में डट गए हैं धर्मराज निषाद*
*बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुए अमित वर्मा को बनाया है अपना उम्मीदवार*
*वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अमित वर्मा कटेहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर लड़े थे चुनाव लेकिन नहीं मिल पाई थी सफलता*
*अब भाजपा के धर्मराज निषाद सपा की शोभावती वर्मा एवं बसपा के अमित वर्मा के मध्य जबरदस्त त्रिकोणीय संघर्ष होने के दिख रहे आसार*
*कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर जाकर मतदाता करेंगे अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग*
*सभी दलों के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता कर रहे अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा*
*पूर्व सांसद एवं विधान परिषद सदस्य डॉक्टर हरिओम पांडे , पूर्व सांसद रितेश पांडे , भाजपा जिला महामंत्री अमरेंद्रकांत सिंह , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला मंत्री राजाबाबू गुप्ता , एडवोकेट प्रेमलता भारती , समाजसेविका डॉक्टर पूनम राय , भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद , भगवान पांडे आदि नेता दावे के साथ कहते हैं कि इस बार कटेहरी में जरूर खिलेगा भाजपा की उम्मीदों का कमल*