सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । ।राजस्व महा अभियान पॉइंट 3 के अंतर्गत राजस्व प्रकरणों का शीघ्रता से किया जा रहा है निराकरण, एवं 15 दिसंबर तक सभी राजस्व प्रकरणों का तत्परता के साथ निराकरण करे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय मौजूद थे। कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि राजस्व महाअभियान 3.0 के अंतर्गत सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से कर हितग्राहियों को लाभान्वित करें साथ में जिन तहसीलदारों द्वारा राजस्व महाअभियान 3 में प्रगति नहीं आई है उनके प्रति आप्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं । प्रगति न लाने वाले तहसीलदारों में बंडा, शाहगढ़, खुरई, बहरोल सागर ग्रामीण ,राहतगढ़ आदि शामिल है। अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने बताया कि राजस्व महाअभियान 3 के अंतर्गत सागर जिले के 2010 ग्रामों में से 75% ग्रामों में बी 1 वाचन किया जा चुका है जबकि 1569 नामांतरण की प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इसी प्रकार अभिलेख दुरुस्ती के 48 प्रकरणों के लक्ष्य में से 25 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। जबकि दो सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। बटवारा की 254 प्रकरणों में से मात्र 5 दिन में 29 प्रकरणों का निराकरण किया गया है और लगातार कार्य किया जा रहा है।
2,507