उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता ने मण्डल में फास्फेटिक उर्वरक के वितरण एवं उपलब्धता का दिया ब्यौरा
उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता प्रमोद वीर आर्य ने अलीगढ़ मंडल में फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता और वितरण की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के अंतर्गत अलीगढ़ मंडल के 297 बी पैक्सों के माध्यम से किसानों को 35,409 मीट्रिक टन उर्वरक वितरित किया गया है । इसमें अलीगढ़ में 11,346 मीट्रिक टन , एटा में 7,126 मीट्रिक टन , हाथरस में 8,548 मीट्रिक टन और कासगंज में 3,389 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक शामिल हैं । इफको द्वारा विभिन्न जिलों में फास्फेटिक उर्वरक की रैक की आपूर्ति की गई है । अलीगढ़ में 1,295 मीट्रिक टन उर्वरक की रैक 19 नवंबर तक प्राप्त होने की उम्मीद है । इसके अलावा , निजी उर्वरक कंपनियों द्वारा बी पैक्सों को कम से कम 30 % फास्फेटिक उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है , जिसमें अलीगढ़ में एयूआरएल और पीपीएल द्वारा 168.2 और 162 मीट्रिक टन उर्वरक वितरित किया गया है । किसानों से अपील की गई है कि वे बी पैक्सों के माध्यम से संतुलित मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक प्राप्त करें और अपनी फसलों के लिए उपयुक्त उर्वरक का इस्तेमाल करें ।