खारड़ा स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रोहट SDM ने किया निरीक्षण सफाई को लेकर जताई नाराजगी।
पाली रोहट क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारड़ा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारड़ा का रोहट एसडीएम पूर्ण कुमार साहनी ने निरीक्षण किया मौके पर स्कूल के मिड डे मील के स्टोर में सफाई की कमी पाई गई इंचार्ज रमेश कुमावत को एसडीएम ने कहा बच्चों के खाने की बर्तन कहां पर है ऐसे में मिड डे मील इंचार्ज रमेश कुमावत ने बताया कि बच्चे बर्तन अपने घर से लाते हैं। SDM साहब ने कहा ऐसा नहीं होना चाहिए बर्तन स्कूल से देना चाहिए ऐसे आगे से गलती नहीं होनी चाहिए। खारड़ा अस्पताल में भी दो कर्मचारी मौके पर मिले अस्पताल में साफ सफाई की कमी व खाट पर बिस्तर गंदे मिले रोहट एसडीएम ने नाराजगी जताई लेकिन अस्पताल में कोई जवाबदार अधिकारी डॉक्टर नहीं थे कहे तो किसे कहें इस दौरान पुर्व सरपंच चंदन भारती ने भी अस्पताल की व्यवस्था को लेकर नाराज नजर आयें ।