A2Z सभी खबर सभी जिले की

सेवा भारती नौतनवा महराजगंज द्वारा सोनौली नगरपंचायत के श्री राम जानकी मंदिर(मठ )प्रांगण सोनौली में निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, शिविर में कुल १५०,भगिनी व बन्धुओ का जाँच कर निः शुल्क औषधि वितरण किया गया!

सेवा भारती नौतनवा महराजगंज द्वारा सोनौली नगरपंचायत के श्री राम जानकी मंदिर(मठ )प्रांगण सोनौली में निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, शिविर में कुल १५०,भगिनी व बन्धुओ का जाँच कर निः शुल्क औषधि वितरण किया गया!

महराजगंज उत्तर प्रदेश।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज 

बुध्देश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।

आज दिनाँक :-21-11-2024 दिन :-वृहस्पति को, समय :-11:00बजे से श्री राम जानकी मंदिर (मठ )नगर पंचायत सोनौली में चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमेनौतनवा ब्लॉक डॉ. राकेश सिंह (प्रभारी -नौतनवा )के देख-रेख में डॉ. जीतेन्द्र कुमार, स्टॉफ नर्स रंजीत कुमार, स्टॉफ नर्स बहन मध्यमा कुशवाहा, लैब टेक्निशियन -श्री सुधीर कुमार, फार्मासिस्ट -श्री अतुल चौहान जी ने 150 भगिनी-बन्धुओ जनों को जाँच कर निः शुल्क औषधि दिया गया!, जिसका संचालन श्री ओम प्रकाश वर्मा (अध्यक्ष -सेवा भारती नौतनवा )व अध्यक्षता महंथ श्री शिव नारायण दास जी महराज (श्री राम जानकी मंदिर -मठ सोनौली )जी ने किया!
उक्त शिविर में डॉ. जीतेन्द्र कुमार जी ने प्रत्येक मानव कों हमेशा स्वास्थ्य रहने के लिए हर छ : महीने पर रक्तदान करना चाहिए
सेवा भारती नौतनवा जिले के जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश वर्मा जी ने कहा कि -स्वास्थ का अर्थ है, हमारा बीमारी और चोट आदि से मुक्त रहना!लेकिन स्वास्थ के बल बीमारियों से संबंधित नहीं है!प्रायः हम ध्यान नहीं देते है हर स्थिति का संबंध स्वास्थ्य से है! बिमारी के आलावा हमारे लिए उन कारणों पर भी विचार करना आवश्यक है जो हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव डालते है!उदाहरण के लिए लोंगो को पीने के लिए स्वच्छ पानी और प्रदूषण -युक्त वातावरण मिले, तो वें सामांत्या स्वास्थ्य रहेंगे दूसरी ओर, यदि लोंगो को भरपेट भोजन न मिले अथवा धुटनभरी अवस्था में रहना पड़े, तो उनके बीमार होने कि संभावना अधिक हों जाती है!
उक्त कार्यक्रम में सेवा भारती नौतनवा के जिला उपाध्यक्ष श्री किशोर मद्देशिया जी ने कहा कि हम सब चाहते है कि हम सब जो भी कार्य करें चुस्ती से और ऊँचे मनोबल के साथ करें!
सुस्त और अकर्णय रहना, चिंताग्रस्त होना लम्बे समय तक डरे सहमे रहना स्वास्थ्य जीवन के लक्षण नहीं है!हम सबको तनाव मुक्त और प्रसन्न रहना चाहिए, हमारे जीवन के ये सभी पहलू स्वास्थ्य के हिस्से है!
शिविर कि शुरुआत भगवान शंकर जी प्रतिमा पूजन से शुरू हुआ व समापन राष्ट्रगांन से हुआ!
उक्त कार्यक्रम में श्री संदीप सिंह (संगठन मंत्री -सेवा भारती महरगंज ),प्रेम जयसवाल जी (भाजपा सोनौली ), श्री सुरेश शर्मा जी (कोषाध्यक्ष सेवा भारती नौतनवा ), श्री सुभाष जयसवाल (व्यापार मंडल सोनौली ), श्री प्रदीप जी (विश्व हिन्दू महासंघ प्रदेश कार्यसमिति )श्री अतुल चंद्र जयसवाल, श्री सोहन लाल आग्रहरी जी, श्री प्रवीन मद्देशिया जी, श्री उमाकांत मद्देशिया जी,श्री अशोक जयसवाल जी मौजूद रहें!
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!