➡लखनऊ – यूपी पार्टनरशिप कॉन्क्लेव में बोले सीएम योगी, युवाओं को लगातार अवसर मिल रहे हैं-सीएम योगी, नेचुरल फॉर्मिंग पर सरकार ध्यान दे रही है-सीएम योगी, नेचुरल खेती के लिए किसानों को तैयार किया जा रहा-CM, इससे उर्वरक की निर्भरता कम हो रही है-सीएम योगी, नेचुरल फॉर्मिंग पर सरकार ध्यान दे रही है-सीएम योगी, नेचुरल खेती के लिए किसानों को तैयार किया जा रहा-CM, इससे उर्वरक की निर्भरता कम हो रही है-सीएम योगी , सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही-सीएम योगी, उत्पादकता को बढ़ावा और लागत को कम करना लक्ष्य-CM
➡लखनऊ- भर्ती बोर्ड की जांच में हुआ बड़ा खुलासा , सॉल्वर की मदद से 4 लोग बने सब इंस्पेक्टर, महिला समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने केस कराया, सॉल्वर की मदद से सब-इंस्पेक्टर बनने वाले अरेस्ट, चार पर अलग-अलग धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज , हुसैनगंज थाने में भर्ती बोर्ड के इंस्पेक्टर ने कराया केस.
➡लखनऊ- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज जन्मदिन मनाया, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, राज्यपाल ने बच्चों को भोजन परोसा,उनके साथ खुशियां बांटी, बच्चों की मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं है-राज्यपाल, उनके साथ समय बिताना एक विशेष अनुभव है-राज्यपाल, लखनऊ राजभवन में राज्यपाल ने मनाया जन्मदिन
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, अटल जी की जयंती पर बड़ा कार्यक्रम होगा- ब्रजेश पाठक, अटल जी की 100वीं जयंती मनाई जाएगी- ब्रजेश पाठक, इसलिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा- पाठक, जनेश्वर मिश्र पार्क में इस बार कार्यक्रम होगा- ब्रजेश पाठक
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई-केशव, परीक्षा में उत्तीर्ण हमारे सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई-केशव, लिखित परीक्षा का यह परिणाम आपकी मेहनत का फल है-केशव, ‘लगन और ईमानदारी से देश सेवा के प्रति समर्पण का प्रतिफल है, उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं-केशव
➡गाजीपुर- बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव कोर्ट में पेश हुए, आज गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए, करीब 1 घण्टे कोर्ट के कटघरे में खड़े रहे पप्पू यादव, न्यायालय ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था, 1993 के आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
➡ग्रेटर नोएडा – कोल्ड स्टोरेज में गोमांस मिलने का मामले ,. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पहुंचे ग्रेटर नोएडा, गोरक्षों के साथ डीसीपी ग्रेटर नोएडा से की मुलाकात, गोमांस मिलने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की, पकड़े गए आरोपियों पर एनएसए लगाने की मांग की,. लखनऊ के दो बड़े अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम योगी से मिलकर करेंगे शिकायत- नंदकिशोर गुर्जर, दोनों अधिकारियों को जेल भेजने की करेंगे मांग- नंदकिशोर.
➡लखनऊ- नाका में दीवार गिरने से 3 व्यक्ति घायल , तीनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जोनल अधिकारी और सचिव मौके पर पहुंचे, निर्माणाधीन बिल्डिंग को किया गया सील, नाका क्षेत्र के ऐशबाग पुल के पास की घटना .
गाजीपुर- पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बयान, झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार आ रही, शरद पवार की बच्ची पर हमला किया गया- पप्पू यादव, उसका जवाब झारखंड, महाराष्ट्र में मिलेगा- पप्पू यादव, भाजपा के लोग गाली-गलौज करते हैं- पप्पू यादव, चुनाव आयोग भाजपा का दफ्तर है- पप्पू यादव, गाजीपुर आते समय रास्ते में धमकी मिली- पप्पू, पाक, मलेशिया, नेपाल से धमकी मिल रही- पप्पू
नोएडा- 300 टन गौमांस पकड़े जाने का मामला, बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की मांग, बड़े अधिकारियों पर दर्ज हो रासुका के तहत केस – गुर्जर, ये मामला सरकार के लिए कलंक से कम नहीं- गुर्जर, अगले हफ्ते गौरक्षा संगठनों की होगी बैठक, इतिहास के सबसे बड़े गौरक्षा आंदोलन की चेतावनी दी, करीब 8 हजार से ज्यादा गायों की हत्या की गई- गुर्जर, डीसीपी को पता नहीं कि मांस कहां से आया- गुर्जर, नोएडा गौ तस्करों के लिए सबसे मुफीद जगह – गुर्जर, मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे नंदकिशोर गुर्जर
➡मेरठ- मां ने की 11 वर्षीय बेटे की हत्या, मां ने दूसरे पति के साथ मिल की बेटे की हत्या , अवैध संबंधों का राज़ उजागर होने के डर से की हत्या, मां के अवैध संबंधों का बेटे को चल गया था पता, हत्या कर फंदे पर लटकाया बेटे का शव, हत्या को आत्महत्या दिखाने की थी कोशिश, पुलिस ने मां दूसरे पति को किया गिरफ्तार, सरधना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी खटीकान का मामला.
➡सीतापुर – जंगली जानवर ने महिला सहित तीन बच्चों पर किया हमला, जानवर ने घर में घुसकर बच्चों सहित महिला को बनाया शिकार, बच्चे को लेकर भाग रहे जानवरों से ग्रामीणों बच्चे को छुड़ाया, जानवर को दौड़ा कर लाठी डंडों से पीटकर बच्चे को छुड़ाया, घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, जंगली जानवर की वन विभाग को दी गई सूचना, जनपद के खैराबाद थाना क्षेत्र का मामला.
➡मैनपुरी- दबंगों ने किसान नेता को जमकर पीटा , भाकियू के प्रदेश सचिव को दौड़ाकर पीटा, दौड़ाकर पीटने का वीडियो हुआ वायरल, भौंगांव थाना के जलालपुर का मामला, कोटा डीलर की शिकायत करना पड़ भारी, कोटा डीलर व उसके गुर्गों ने बीच रास्ते में पीटा, भोंगांव थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की घटना.
➡गोंडा- खाद कालाबाजारी पर डीएम की छापेमारी, छपिया में कई दुकानों पर डीएम का छापा, बड़ी मात्रा में डीएम को खाद मिली डंप, सतीश खाद भंडार की दुकान हुई सील, इफ़को खाद के लिए अधिकृत नहीं था विक्रेता, फिर भी गोदाम से बरामद हुई 110 बोरी खाद, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत केस, जांच के लिए मौके से लिए 5 नमूने, अग्रिम आदेशों तक खाद बेचने पर पाबंदी.
➡प्रयागराज-महाकुंभ में बिछड़ने वालों को मिलाएंगे एआई कैमरे, बिछड़ों को मिलाने के लिए फेसबुक,एक्स भी करेंगे मदद, महाकुंभ से पहले एक दिसंबर को शुरू होगा केन्द्र, 1 दिसंबर को लाइव हो जाएगा डिजिटल खोया पाया केंद्र, यूपी सरकार के निर्देश पर केंद्र को बनाया गया हाईटेक, 328 एआई कैमरे किए जा रहे इंस्टॉल
➡बुलन्दशहर- 25 वर्षीय बेटे का सौतेली मां पर आ गया दिल, महिला के पति का पिछले साल हुआ था निधन, पहली पत्नी के बेटे को सौतेली मां से हुआ प्यार, रिजवान सौतेली मां को कर रहा था लगातार परेशान, सौतेली मां के साथ रिजवान करता था अश्लील हरकत, परेशान सौतेली मां ने खटखटाया पुलिस का दरवाजा, पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡मेरठ- जन्मदिन के बहाने घर बुलाकर छात्रा से रेप, रेप के दौरान दरिंदे ने बनाई छात्रा की वीडियो, वीडियो के जरिए महीनों तक छात्रा को ब्लैकमेल किय़ा, 2 माह की गर्भवती होने पर परिजनों को खबर, दवाओं से पीड़िता का गर्भपात कराने की कोशिश, पीड़िता के परिजन की तहरीर पर केस दर्ज, परतापुर थाना इलाके के एक गांव का मामला.
➡गोंडा – नवाबगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा 15000 का इनामी , कौशांबी का रहने वाला इनामी अनिल उर्फ़ अनश, बीते अगस्त माह में की थी महिला की हत्या, हत्या करने के बाद से चल रहा था फरार, दो पत्नियों को साथ रखना चाहता था अनिल, विरोध पर दूसरी पत्नी को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने लोलपुर पुल के पास से किया गिरफ्तार.
➡आगरा – पुलिस के सिपाही पर ग्रामीणों को पीटने का आरोप, शादी समारोह का सामान लेकर गांव जा रहे थे ग्रामीण, चौकी पर खराब हुआ टेंपो तो सिपाही ने की बदतमीजी, नशे में धुत था सिपाही, जमकर की मारपीट – ग्रामीण, मारपीट के बाद लोगों को चौकी में किया बंद, सिपाही की मारपीट में घायल हुआ एक व्यक्ति, ACP ने मामले में जांच के दिए आदेश, थाना डौकी क्षेत्र के कबीश चौकी का मामला.
➡कन्नौज – सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला युवक, सड़क किनारे युवक के पड़े होंने की सूचना से हड़कंप, युवक की हालत गंभीर, एम्बुलेंस से भेजा जिला अस्पताल, जहर खुरानी के द्वारा शिकार होने की जाताई जा रही आशंका, बस चालक परिचालक द्वारा बस से फेंक कर फरार होने की आशंका, सदर कोतवाली अंतर्गत बस स्टॉप का मामला.
➡दिल्ली- दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर नोटिस, दिल्ली हाईकोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी, ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग, साथ ही निचली अदालत के फैसले को भी दी चुनौती.
दिल्ली- दिल्ली वासियों को मिला एक और नया स्कूल, रोहिणी सेक्टर-27 में मिला वर्ल्ड क्लास नया स्कूल, सीएम आतिशी ने उद्घाटन कर बच्चों को समर्पित किया, अच्छी शिक्षा पाकर गरीब का बच्चा गरीब नहीं रहेगा-आतिशी, लोग बच्चों को अच्छी ज़िंदगी देने का सपना लेकर आते हैं.