विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए है। अब मतगणना का इंतजार है। 23 नवंबर शनिवार को मतगणना होगी। जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। नागपुर जिले मे सभी बारह विधानसभा सीटों के लिए बारह निर्धारित केंद्रों मे मतगणना का कार्य होगा। मतगणना केंद्र-: दक्षिण पश्चिम नागपुर- सामुदायिक भवन, अजनी मध्य रेलवे,। दक्षिण नागपुर-:संस्कृति बचत भवन, होटल हरदेव के सामने, सीताबर्डी । पूर्व नागपुर-: ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, क्रीडां स्क्वायर, । मध्य नागपुर-: जेडीपी स्कूल, काटोल रोड,। पश्चिम नागपुर-: सेंट फ्रांसिस डी सेल्स कॉलेज, सेमिनरी हिल्स। उत्तर नागपुर-: सेंट उरसुला स्कूल और जूनियर कॉलेज सिविल लाइंस। काटोल-: प्रशासनिक भवन, भुतल तहसील कार्यालय काटोल । साओनेर-: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, साओनेर। हिंगणा-: तहसील कार्यालय,हिंगणा । उमरेड-: नूतन आदर्श कला वाणिज्य और श्रीमति एमएच वेगड़ विज्ञान महाविद्यालय,उमरेड । कामठी-: सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कामठी । रामटेक-: कवि कुलगुरू कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, परसोदा, रामटेक। इन सभी केंद्रों पर कल 23 नवंबर को प्रशासन द्वारा तय किये गये समयानुसार मतगणना का कार्य आरंभ होगा।
2,502