A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

थाना रामपुर नैकिन पुलिस व्दारा महज 48 घंटे के अंदर किया गया अंधी हत्या का खुलाशा

 

थाना रामपुर नैकिन पुलिस व्दारा महज 48 घंटे के अंदर किया गया अंधी हत्या का खुलाशा |
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी एवं एसडीओपी महोदय चुरहट के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन व स्टाफ व्दारा हत्या के 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर पहुंचाया गया जेल |
मामले का विवरण — थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मर्ग क्रमांक 139/2024 धारा 194 बीएनएसएस की जाँच दौरान पाया गया कि मृतक रहमत खाँन पिता अहमद खाँन उम्र 32 साल निवासी कस्वा रामपुर नैकिन बार्ड क्रमांक 08 थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी की मौत मारपीट से आई चोटो के कारण होने से अज्ञात आरोपी के विरूद् अपराध क्र.1067/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध सदर का पंजीयन कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान प्राप्त पीएम रिपोर्ट ,कथन गवाहान,प्राप्त सीडीआर रिपोर्ट विवेचना आदि से आरोपी अनवारूल उर्फ असलम खान पिता मो.इबरार खान उम्र 22 वर्ष नि. कस्बा रामपुर नैकिन वार्ड क्र 8 थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी एवं विशाल उर्फ सोनू सिंह पिता बृजेन्द्र सिंह सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष नि. चिरहुला थाना बिछिया जिला रीवा के विरुद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने से दोनो आरोपियो को अभिरक्षा मे लिया जाकर बारिकी से पूछताछ किया गया जो जुर्म कबूल किये तथा मारपीट कर हत्या करते वक्त घटना मे प्रयुक्ट आला जरब के संबंध मे पूछताछ किया गया जो जप्त कराये जो बाद जप्ती के दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

सम्पूर्ण मामले का खुलासा करने मे – थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी , चौकी प्रभारी पिपरांव उनि.शेषमणि मिश्रा, उनि. कप्तान सिंह ,चौकी प्रभारी खड्डी सउनि. नीरज सिंह ,सउनि. रजनीश सिंह ,संजय सोनी ,प्रआऱ. महेन्द्र विश्वकर्मा ,आर. आजाद खान ,महेन्द्र तिवारी, सुभाष पाण्डेय,अंकित मिश्रा ,सैनिक शशिशेखर उपाध्याय ,विजय मिश्रा व सायबर सेल सीधी से प्रआऱ. आनंद कुशवाहा ,आर. प्रदीप मिश्रा ,कृष्णमुरारी व्दिवेदी का कार्यवाही में अहम भूमिका रही ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!