A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमहाराष्ट्र

पैन 2•0 प्रोजेक्ट की घोषणा

केंद्र सरकार ने पैन 2•0 प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इस नये नियम के अनुसार मौजूदा पैन कार्ड को अपग्रेड किया जायेगा। नया कयूआरकोड से युक्त पैन कार्ड के साथ टैन का डेटा भी जुड़ेगा। अब पैन कार्ड और टैन की सेवाएं एक साथ होंगी। इसके तहत मौजूदा पैन कार्ड को अपग्रेड कर सकेगें। मौजूदा पैन कार्ड धारकों के लिए पैन नंबर वही रहेगा ,लेकिन कार्ड को अपग्रेड करना होगा जिसके बारे मे सरकार ने कहा है कि यह निशुल्क होगा। आयकर विभाग की ओर से आवेदन और इसके समयसीमा के संबंध मे पूरा विवरण अभी जारी करना बाकी है। इसका मूल उद्देश्य वर्तमान पैन/टैन प्रणाली को और अधिक उन्नत करना है। इससे पैन सत्यापन सेवाऐं शुरू होंगी और प्रक्रियाऐं सरल होंगी। पैन 2•0 के साथ सिस्टम को काफी उन्नत किया जायेगा और एक मजबूत डिजिटल बैकबोन पेश किया जायेगा। इसका उद्देश्य सरकारी एजेंसियों के सभी डिजिटल सिस्टम के लिए एक सामान व्यवसाय पहचान कर्ता तैयार करना है। एकीकृत पोर्टल की मदद से पैन कार्ड आवेदन उसमे सुधार और आधार को पैन से जोड़ने के अनुरोध के अलावा कार्ड का आनलाईन वेरिफिकेशन भी हो सकेगा। सीबीडीटी ने कहा है कि मौजूदा पैन कार्ड धारकों को नये कार्ड के लिए आवेदन देने की जरूरत नही होगी। उन्हे अपनी विवरण को अपडेट करना होगा।इस नई व्यवस्था के तहत जारी होने वाले पैन कार्ड कयूआरकोड सहित होगें। इससे नकली आवेदनों पर रोक लगाई जा सकेगी। पैन2•0 मे कयूआरकोड डायनैमिक्स सुविधा से लैस होगा जिसमे पैन डेटाबेस मे मौजूद लेटेस्ट डेटा भी देख सकते है। इसमे फोटो हस्ताक्षर नाम माता पिता का नाम जन्मतिथि आदि की जानकारी शामिल है। सीबीडीटी ने कहा कि बिना कयूआरकोड वाले पुराने पैन कार्ड धारकों को कयूआरकोड से युक्त नए कार्ड के लिए आवेदन करने का विकल्प होगा। इसमे यह भी स्पष्ट किया गया कि नई व्यवस्था शुरू होने के बाद भी व्यक्तियो और व्यवसायों के पास मौजूद पैन वैलिड रहेगा और उन्हे उसे बदलने की कोई जरूरत नही होगी। भौतिक पैन कार्ड पाने के लिए 50रू•फीस देना होगा। पेन मे दर्ज व्यक्तिगत आंकड़ो की सुरक्षा के लिए इन आंकड़ों का उपयोग करने वाली सभी संस्थाओ के लिए पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पैन2•0 के तहत शिकायत निवारण प्रणाली को भी मजबूत किया जायेगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!