नागपुर-: रेलवे प्रशासन के निर्देशानुसार यात्री विशेष ट्रेन, नियमित ट्रेनों के नंबर 01 जनवरी 2025 से बदल रहे हैं। नागपुर मंडल मे संचालित अनारक्षित लोकल मेमू ट्रेनों के नंबर भी बदल गए हैं। ट्रेन क्रमांक-01203 नागपुर-आमला अब 61117नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक-01204-मेमू आमला- नागपुर अब 61118 नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक-01315-मेमू- वर्धा-बल्लारशाह अब 61127 नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक-01316- बल्लारशाह- वर्धा- अब 61128 इस नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01317- मेमू आमला इटारसी अब 61121 नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01318- इटारसी- आमला अब 61122 नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01319- आमला- छिंदवाड़ा मेमू अब 61123 नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01320- छिंदवाड़ा- आमला अब 61124 के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक-01321- आमला-छिंदवाड़ा अब 61125′ नंबर से चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01322-छिंदवाड़ा- आमला अब 61126 नंबर से चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01323- नागपुर- आमला 61119 नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक-01324′ आमला- नागपुर अब नये नंबर 61120 के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01367- बड़नेरा- नरखेड़ अब 61103 नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01368- नरखेड़- बड़नेरा- अब 61104 नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक-01369′ मेमू बडनेरा- नरखेड अब 61105 नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01370- मेमू नरखेड-बडनेरा अब 61106 नये नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01371- मेमू न्यु अमरावती- वर्धा अब 61107 नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01372- वर्धा- न्यु अमरावती अब 61108 नबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01373-नयु अमरावती- नागपुर अब 61109 नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक- 01374- नागपुर- मेमू नागपुर-वर्धा अब 61110 नये नंबर के साथ चलेगी। और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी रेलवे-स्टेशन से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
2,501