
। मुरादाबाद में जिला कारागार में ठ्गी के आरोप में बंदसमाजवादी पार्टी युवाजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव कीमौत हो गई।
बता दें की छजलैट थाना क्षत्र के ग्राम निवासी रवि कुमायादव (35 साल) पुत्र महिपाल सिंह ठगी के आरोपमें करीब 5 महीने से मुरादाबाद की जिला जेल में बंदथा। अचानक से जेल में तबियत ख़राब होने के कारणउसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाजके दौरान उसकी मौत ही गई। सूचना मिलने पर पहुंचीसिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है की आरोपी रवि कुमार की मौत हार्टअटैक से हुई है। मीडिया से बात करते हुए भाई विवेकने बताया के रवि को थाना सोनकपुर से पैसे के लेनदेनको लेकर 29 जून को जिला कारागार में भेजा गया था।जिला कारागार प्रशासन के द्वारा उसकी मौत की सूचपापरिजनों को दी गई थी।
रवि के परिवार में उसकी पत्नी और 2 बच्चे हैं। बेटी कानाम वानिया (2 साल) और एक बेटा समक्ष (दो महीने )का है।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद