कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
भगवान गणेश जी के मंदिर निर्माण के लिए गत दिवस श्रीवास समाज के लोगों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भव्य मंदिर निर्माण के लिए रूपरेखा बनाई गई। जानकारी देते हुए बिंजन श्रीवास ने बताया कि ग्राम पंचायत मुहांस में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्रीवास समाज का मंदिर बना हुआ था, जिसकी छत जर्जर होने के कारण गिर गई है। बिंजन ने बताया कि उक्त मंदिर की पुनः छत, फर्स सहित अन्य सौंदर्य के लिए मंगलवार को क्षेत्र भर के श्रीवास समाज के लोग मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुए और एक बैठक का आयोजन कर सहयोग राशि एकत्रित कर मंदिर के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया गया। इस दौरान रामदास श्रीवास, सोहन लाल श्रीवास, तीरथ प्रसाद श्रीवास, अन्नू सेन, कमलनयन श्रीवास, ज्ञानी श्रीवास, बीरन श्रीवास, अजय श्रीवास सहित बड़ी संख्या में समाजिक लोग उपस्थित थे।