। मुरादाबाद पुलिस ने जुआरियों के एक हाईप्रोफाइल गैंगको दबोचा है। इसमें सराफा व्यापारी भी शामिल है।पुलिस ने मौके से 1.55 लाख रुपए भी रिकवर किए हैं।
मुरादाबाद की मुगलपुरा पुलिस ने यह कार्रवाई शहर केफैजगंज चौकी क्षेत्र में गणेश मोहल्ले में की है। पुलिसने यहां सरापफा व्यापारी अभिषेक रस्तो्गी उर्फ विक्कीके घर मंगलवार रात को छापा मारा। इस दौरान 10लोग जुआ खेलते पकड़े गए। लेकिन जुआ खिला रहाअभिषेक रस्तोगी मौके से भाग निकला। जबकि बाकीनौ लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
पुलिस का कहना है के मौक से 1.55 लाख रुपएभी बरामद हुए हैं। पकड़े गए लोगों में सराफा व्यापारीऔर कई अन्य दुकानदार भी हैं। पुलिस ने इन सभी केखिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है।कि जिस व्यक्ति के घर में जुआ खेला जा रहा था, वहमौके से भाग गया। एपफआईआर में उसे भी नामजदकिया गया है।
इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जिन लोगों को अरेस्ट किया है, उनमें हिमांशुकपूर पुत्र रवि कपूर निवासी मोहल्ला अताई मंडी चौकमुगलपुरा, शमी पुत्र अली हुसैन निवासी मोहल्ला रहमत। नगर गली नंबर – 1 करुला मुरादाबाद, शिवम कुमार पुत्रनीरज कुमार निवासी मोहल्ला दिनदारपुरा कोतवाली,शुभम टेंडन पुत्र राकेश टंडन निवासी मोहल्ला गणेशचौक मुगलपुरा, कुलदीप टंडन पुत्र ओमकार टंडननिवासी मोहल्ला गणेश मंडी चौक मुगलपुरा,मोहम्मदइकरार पुत्र जुल्फिकार हुसैन निवासी मोहल्ला पीर काबाजार करुला, कटघर, दीपक टेंडन पुत्र मूलचंद्र टंडननिवासी मोहल्ला गणेश मंडी चौक मुगलपुरा, संजलसिंह पुत्र नीरज कुमार सिंह निवासी मोहल्ला दिनदारपुराकोतवाली, बॉबी उर्फ राजेश पुत्र कन्हैयालाल द्विवेदीनिवासी गुजराती मोहल्ला फैजगंज मुगलपुरा शामिल हैं।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद