तरकुलवा। कसया मार्ग पर थाना क्षेत्र के सोंहुला रामनगर गांव के नौका टोला के पास देर रात एक सड़क हादसा हुआ। इसमें बाइक सवार तीन युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में जितेंद्र राजभर और आकाश रावत शामिल हैं। जबकि सतीश पटेल गंभीर रूप घायल है। इसकी सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिले के रूद्रपुर कस्बा के शिवाला वार्ड के रहने वाले आकाश (24) पुत्र विजय प्रकाश रावत का थाना क्षेत्र के सोंहुला रामनगर गांव में ननिहाल है। वह अपने मामा रामप्यारे के घर तिलक में शामिल होने आया था।
रात में 10:30 बजे के आसपास भोजन करने के बाद वह सोंहुला रामनगर गांव के अपने दोस्तों जितेंद्र राजभर (23) पुत्र राम आशीष पटेल और सतीश पटेल(24) पुत्र गोपाल पटेल के साथ घर से बाइक में पेट्रोल भरवाने की बात कह कसया की ओर निकले थे।
इसी दौरान वे तीनों देवरिया-कसया मार्ग पर सोंहुला रामनगर के नौका टोला के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। इससे तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने तीनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भिजवाया। जहां रास्ते में ही जितेंद्र और आकाश ने दम तोड़ दिया।