देवरिया, जिले में सीएनजी के सात स्टेशन खुल गये हैं। यह सीएनजी स्टेशन बैतालपुर, कसया रोड, सोनू घाट, राम लक्ष्मन, उसरा बाजार तथा हाटा रोड पर खोला गया है। प्रमुख मार्गों पर स्टेशन खुलने से वाहनों को सीएनजी भराना आसान हो गया है। जिले में सीएनजी के चार पहिया व तीन पहिया वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको देखते हुए जिले में सीएनजी स्टेशनों की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है। पहले सीएनजी वाहनों को 30 किमी दूर कसया सीएनजी भराने जाना पड़ता था। वहां पर सुबह से ही सीएनजी भराने को वाहनों की लाइन लग जाती थी। कई बार घंटों इंतजार के बाद वाहनों को सीएनजी मिलती थी। यह देखते हुए जिले में सीएनजी स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गयी। सीएनजी वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले के प्रमुख मार्गो पर 7 सीएनजी स्टेशन खोला गया है। इनमें से कुछ स्टेशन से वाहनों को सीएनजी मिलने लगी है। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन स्टेशनों को सीएनजी की आपूर्ति होने लगी है। इससे चार पहिया व दो पहिया वाहन स्वामियों को काफी सहूलियत मिली है। वाहनों को नजदीक में सीएनजी उपलब्ध कराने को देवरिया गोरखपुर रोड के बैतालपुर, कसया रोड पर विकास ट्रेडर्स व एक अन्य, उसरा बाजार, रामलक्षन, हाटा रोड तथा सोनूघाट में सीएनजी स्टेशन खोला गया है। सीएनजी स्टेशन खुलने से जिले में सीएनजी के चार पहिया वाहनों व आटो की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। प्रादेशिक प्रबंधक (गैस) विवेक प्रताप सिंह श्रीनेत ने कहा कि अब-तक जिले में सात सीएनजी स्टेशन शुरू हो गये, शीध्र ही दो और स्टेशन खुलने से इनकी संख्या बढ़कर 9 हो जायेगी।
2,502