➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, ‘इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने तमाम उच्च पदस्थ विभूतियां दी हैं’, समाज हमेशा आगे चलने वालों को ही फॉलो करता है-सीएम , ‘पीछे हो जाने वाले लोग हमेशा पिछलग्गू बनकर रह जाते हैं’, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को खराब दौर से गुजरना पड़ा था-सीएम, यूनिवर्सिटी अपना पुरातन गौरव हासिल कर रहा है-सीएम, धर्म के मार्ग पर चलने से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है-CM, ‘संविधान में कहीं भी पंथनिरपेक्ष,समाजवादी शब्द नहीं है’, इन शब्दों की उत्पत्ति संसद गठन के बाद हुई-सीएम , जब न्याय पालिका,लोकतंत्र को कमजोर किया गया-CM, समाजवाद के नाम पर युवाओं को गुमराह करते हैं-सीएम, राम मनोहर लोहिया का आदर्श कहां चला गया-सीएम , ‘एक तरफ देश की युवा पीढ़ी देश के बारे में सोचती है’ , नए ज्ञान की परंपरा से वंचित रह जाती है-सीएम योगी, समय के साथ ही आगे चला जा सकता है-सीएम योगी , जो समय के साथ नहीं चलता पीछे छूट जाता है-सीएम, ‘जो समय के साथ नहीं चलता, दुर्गति का शिकार हो जाता है’ , ‘छात्रसंघ के चुनाव के लिए उम्र सीमा निर्धारित होनी ही चाहिए’, ‘अगस्त महीने में प्रवेश पूरे कर छात्रसंघ का गठन होना चाहिए’ , ‘छात्रों के बीच ओपन डिबेट कर कर प्रतिनिधि चुनने चाहिए’, वोटिंग कर कर छात्रों को आपस में बांटना नहीं चाहिए-सीएम, ‘कुछ लोग देश की युवा शक्ति को बांटने का पाप कर रहे’, ज्ञान जब सही हाथों में जाता है तो सदुपयोग होता है-CM, ज्ञान गलत हाथों में जाने पर दुरुपयोग होता है-सीएम
➡लखनऊ-झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई , अग्निकांड मामले में प्रधानाचार्य हटाए, 3 निलंबित, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई, जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाचार्य को हटाया , गठित चार सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गठित है जांच टीम, साथ ही तीन अन्य को निलंबित किया गया है, प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है, चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया, कॉलेज के अवर अभियन्ता विद्युत संजीत कुमार निलंबित, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय निलंबित , मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर निलंबित, तीनों को तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया
➡लखनऊ-योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने एक्स पर लिखा, सपा पर हमला बोलते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा, ‘कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ समझौता नहीं होगा’, ये 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश नहीं है- नितिन अग्रवाल, ये योगी की अगुवाई वाला नया उत्तर प्रदेश है- नितिन अग्रवाल, संभल घटना पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी- नितिन अग्रवाल, ‘उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थान पर लगने वाले हैं’, ‘सार्वजनिक सम्पत्ति का नुकसान हुआ,भरपाई की जाएगी’
➡लखनऊ-सीएम के नेतृत्व में हर क्षेत्र में नए कौशल सीख रहे हैं युवा, प्रदेश के युवा खेती, उद्योग से लेकर सॉफ्टवेयर सीख रहे हैं, उद्योग से लेकर सॉफ्टवेयर तक नए कौशल सीख रहे हैं युवा, कपिल देव अग्रवाल ने भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 में हुए शामिल, इजराइल में कुशल भारतीय युवाओं की मांग बढ़ रही है, भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 में 5 हजार लोगों को भेजा जाएगा इजराइल , कौशल विकास मंत्री पीएम विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ
➡लखनऊ-समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह का बयान , सरकार उन लोगों के पोस्टर लगवाए जो दंगा किया- उदयवीर, उनकी संपत्ति जब्त करें जिन्होंने दंगा कराया है- उदयवीर, ‘जो पुलिस कर्मियों ने दंगा कराया उनकी संपत्ति जब्त हो’
➡लखनऊ-नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने शपथ ली, सीसामऊ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक हैं नसीम सोलंकी, नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा में शपथ ली , विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक नसीम सोलंकी को शपथ दिलाई
➡गोरखपुर -निवेशकों को भायी योगी सरकार, लगी उद्योगों की कतार , गीडा में 5 वर्षों में 297 एकड़ क्षेत्रफल के भूखंडों का आवंटन, गीडा के स्थापना दिवस पर नए भूखंडों का होगा आवंटन, स्थापना दिवस पर 67 एकड़ के 85 नए भूखंडों का होगा आवंटन
नए भूखंडों के आवंटन से 1068 करोड़ रुपये का आएगा निवेश, पांच बड़े निवेशकों को आवंटन पत्र सौंपेंगे सीएम योगी
➡झांसी-झांसी घटना पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया पोस्ट, दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद घटना का संज्ञान लिया-ब्रजेश पाठक, मेरे द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में जांच रिपोर्ट सौंपी गई-पाठक , 4 सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच करायी गयी-ब्रजेश पाठक, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मैने सख्त कार्रवाई की-ब्रजेश पाठक, घटना में दोषी कतिपय अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई-पाठक, जनमानस की पीड़ा हमारी पीड़ा है,सरकार हमेशा उनके साथ है-पाठक, झांसी के प्रधानाचार्य को लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है-पाठक
‘मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षका को निलंबित किया गया’, तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया है-ब्रजेश पाठक, ‘एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज निलंबित,आरोप पत्र दिया’, झांसी के अवर अभियंता विद्युत को निलंबित किया गया-पाठक
➡हापुड़ -इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के 5 सांसद जा रहे थे संभल, हापुड़ पुलिस ने पांचों सांसदों को पिलखुवा टोल प्लाजा पर रोका, राहुल गांधी के आने की सूचना पर टोल प्लाजा पर थी फोर्स तैनात, पुलिस ने सांसदों को समझाकर भेजा वापस, केरल की पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के थे सांसद, पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोका
➡नोएडा -यातायात को लेकर CP लक्ष्मी सिंह का एक्शन, सीपी लक्ष्मी सिंह ने DCP ट्रैफिक को हटाया, ट्रैफिक जाम होने के चलते की कार्रवाई की, एक्सपो मार्ट में चल रहे कार्यक्रम के दौरान जाम , यमुना प्रसाद को DCP पुलिस लाइन भेजा गया, ACP ट्रैफिक पवन कुमार को मिसकंडक्ट दिया गया, TI प्रफुल्ल श्रीवास्तव,नॉलेज पार्क थाना प्रभारी को मिसकंडक्ट , लखन सिंह को DCP ट्रैफिक पर किया ट्रांसफर
➡वाराणसी-51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंगों का महासमागम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन, 30 नवंबर,1 दिसंबर को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा आयोजन, सनातन और मंदिरों की सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर होगी चर्चा, देश के बाहर सनातन पर हो रहे हमलों पर भी चर्चा की जाएगी
➡देवरिया-हाथ और मुंह में असलहा लेकर बना रहा रील, फिल्मी गाने पर प्रदर्शन करते वीडियो वायरल , असलहा लिए युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट , सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला, कार्रवाई में जुटी पुलिस, बसदिला गांव निवासी अंगद यादव बताया जा रहा युवक
➡ग्रेटर नोएडा -पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दादरी कोतवाल को किया गया निलंबित, एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को किया गया लाइन हाजिर, प्रतिबंधित पशु के मांस मिलने पर की गई कार्रवाई, दादरी में कोल्ड स्टोरेज में रखा जा रहा था गौ मांस, कार्रवाई से जिले में पुलिस विभाग में मची खलबली, ग्रेटर नोएडा पुलिस पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी का एक्शन
➡ललितपुर-फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना का बड़ा बयान, हिंदुओं से परिवार के साथ मंदिर जाने की अपील की, हिन्दू बंटे हुए हैं, हिंदुओं का एक होना जरूरी है-मुकेश
➡अयोध्या-एक बार फिर से अयोध्या में बड़े महोत्सव की तैयारी, 22 जनवरी के अवसर पर भव्य मंदिर के वर्षगांठ की तैयारी जोरों पर, श्री रामदरबार की मूर्तियां 15 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगी, राममंदिर के दूसरे तल पर स्थापित होंगी रामदरबार की मूर्तियां, मूर्तियां 15 जनवरी तक बनकर अयोध्या पहुंच जाएंगी, मूर्तियों का निर्माण राजस्थान के जयपुर में हो रहा
➡नोएडा -नोएडा प्राधिकरण की वजह से ज़हरीली हवा में रहने को मजबूर लोग, RTI के ज़रिए प्राधिकरण के जन स्वास्थ विभाग पर बड़ा खुलासा , 3 सालों में पॉल्यूशन रोकथाम के लिए केंद्र से 30 करोड़ लिए , 30 करोड़ में महज़ 3 करोड़ 89 लाख रुपए ही किए गए खर्च , 3 करोड़ 89 लाख रुपए की मशीनें ख़रीदीं, सब में लग गया ज़ंग, सड़कों के किनारे धूल फांक रही 23 लाख की एंटी स्मोक गन, 2 करोड़ की 4 मैकेनिक स्वीपिंग मशीनें खड़े-खड़े हो गईं खराब , प्राधिकरण के जन स्वास्थ विभाग की वजह से ज़हरीली हवा में लोग
केंद्र के दिए पैसे पर कुंडली मारकर बैठा जन स्वास्थ विभाग , बहुचर्चित SP सिंह है जन स्वास्थ विभाग के कर्ता-धर्ता
➡दिल्ली-संभल मामले को लेकर मौलाना महमूद मदनी ने की मांग , CJI संजीव खन्ना से मामले में दखल देने की मांग की, मौलाना ने लेटर लिखकर मामले में दखल देने की मांग की, सर्वें के नाम पर समाज में नफरत फैलाई जा रही- महमूद मदनी, समाज में बंटवारा किया जा रहा है-मौलाना महमूद मदनी, 1991 वर्शिप एक्ट को लागू कराया जाए- मौलाना महमूद मदनी
➡गाजियाबाद-राहुल गांधी के संभल जाने की खबर मिलते ही अलर्ट, UP गाज़ीपुर बॉर्डर को पुलिस ने किले में किया तब्दील, दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाली सड़क पर पुलिस की पैनी नजर, पुलिस ने राहुल गांधी को रोकने के लिए मोर्चा संभाला , मौके पर ACP लेवल के अधिकारी भी मौजूद
➡दिल्ली-संभल मामले में सपा सांसद राजीव राय का बयान, सरकार डरी है, इसलिए चर्चा नहीं होने दे रही-राजीव, देश को सच पता चलना चाहिए- राजीव राय, साजिश के तहत सम्भल में दंगा कराया गया-राजीव, बीजेपी चाहती है उपचुनाव पर चर्चा न हो- राजीव, इसलिए सम्भल में दंगा कराया गया है- राजीव, वोटों की लूट उपचुनाव में की गई है-राजीव राय
➡दिल्ली-सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान, संभल हिंसा में पुलिस प्रशासन का हाथ-बर्क, पुलिस प्रशासन लगातार बयान बदल रहा है-बर्क, संभल की हिंसा में अधिकारी दोषी है- बर्क, ‘CO अनुज चौधरी पर हत्या का केस होना चाहिए’
➡देहरादून-गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा कल, सुबह 11 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे गृहमंत्री, एलबीएस अकादमी मसूरी जाएंगे गृह मंत्री शाह, शाम 4 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जाएंगे दिल्ली
➡दिल्ली-बीजेपी की बड़ी बैठक लखनऊ में 1 दिसंबर को होगी, यूपी संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक होगी, संगठन चुनाव के यूपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक बैठक करेंगे, बीजेपी महामंत्री विनोद तावड़े करेंगे लखनऊ में बैठक, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री समेत कई नेता रहेंगे मौजूद, बैठक में संगठन चुनाव को लेकर देंगे दिशा निर्देश, 30 दिसम्बर तक मंडल, जिला अध्यक्षों का होगा चुनाव