वाराणसी रविंद्रपुरी क्षेत्र में शादी की बात तय की, गिफ्ट में 20 लाख के गहने लेकर लड़की पक्ष ने बदला व्यवहार, चार के खिलाफ हुआ FIR दर्ज
चन्दौली
वाराणसी जिले के रवींद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर सतीश चंद्र माटा ने भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे के साथ शादी की बात तय कर लड़की पक्ष ने 20 लाख रुपये के गहने लिए।इसके बाद अपमानित करते हुए धमकाने लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
प्रोफेसर सतीश चंद्र माटा के अनुसार उनका बेटा शुभम बंगलूरू में रहता है। वहीं लखनऊ के सेक्टर-ए, अलीगंज की रहने वाली रिया नायर रहती थी। दोनों के साथ रहने के कारण मार्च में उनकी शादी का प्रस्ताव रखा गया। बीते 12 जुलाई को लखनऊ में समारोह आयोजित किया गया। 20 लाख रुपये का आभूषण रिया को भेंट कर शादी पक्की कर दी गई। शादी पक्की होने के दो माह बाद रिया नायर और उसके परिवार के रनिल नायर, शिल्पा नायर व करण नायर के व्यवहार में परिवर्तन आ गया।
लड़के वालों ने शादी से किया इनकार
रिया उनकी पत्नी और उनके बेटे शुभम के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने लगी। इसके चलते शादी न करने का फैसला लेते हुए 15 अक्तूबर को वह अपनी पत्नी के साथ लखनऊ पहुंचे। वहां उन्होंने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर रिया नायर के परिजनों को शादी न करने के लिए लिखित में दिया। इसके बाद रिया का पिता रवींद्रपुरी कॉलोनी स्थित उनके घर आया। बातचीत के दौरान वह अचानक आक्रामक हो गया और शादी न करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। उनकी पत्नी और उन्हें अपमानित करने के बाद वह लखनऊ चला गया।