A2Z सभी खबर सभी जिले की

धान की बोरियों और त्रिपाल के नीचे छिपाकर हो रही थी गौवंश की तस्करी

पुलिस और राष्ट्रीय हिंदू सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईसर ट्रक को पकड़ा

पत्रकार राकेश सिंह बैतूल! पुलिस और राष्ट्रीय हिंदू सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईसर ट्रक को पकड़ा जिसमें 23 गोवंश ठूंसे हुए थे। यह ट्रक महाराष्ट्र के कत्लखाने की ओर जा रहा था। तस्करों ने गोवंश को धान की बोरियों और त्रिपाल से ढंक रखा था ताकि किसी को शक न हो। इस घटना में दम घुटने से दो गोवंश की मौत हो गई, जबकि अन्य को गंभीर हालत में सुरक्षित बचाया गया। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया के निर्देश पर बैतूल बाजार पुलिस ने अहम भूमिका निभाई।

राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रांत संगठन मंत्री बंटी सरियाम ने बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि एक आईसर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 4951, आठनेर रोड से होकर महाराष्ट्र की ओर जा रहा है। ट्रक में गोवंश होने की आशंका थी। सूचना मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस को सूचित किया गया और ताप्ती घाट पर गाड़ी पकड़ने की योजना बनाई गई।

— ताप्ती घाट पहुंचे और ट्रक को रोका–

प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया कि बैतूल बाजार पुलिस के साथ राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी ताप्ती घाट पहुंचे और ट्रक को रोका। पुलिस को देखते ही तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। ट्रक में त्रिपाल से ढंके गोवंश बुरी हालत में पाए गए। तस्करों ने ट्रक के चारों ओर थर्माकोल की सीटें लगाई थीं और ऊपर धान की बोरियां रखी थीं। गोवंश को रस्सियों से बांधकर एक के ऊपर एक ठूंसा गया था। विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि गोवंश को ऐसी हालत में रखा गया था कि वे सांस भी मुश्किल से ले पा रहे थे। सभी गोवंश को ट्रक से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। हालांकि दम घुटने से दो गोवंश की मौत हो गई।

— घायल गोवंश का किया जा रहा इलाज–

प्रखंड अध्यक्ष मुकेश आहके ने कहा कि पकड़े गए ट्रक को त्रिवेणी गौशाला ले जाया गया, जहां घायल गोवंश का इलाज पशु चिकित्सकों द्वारा किया गया। यह ट्रक पूरी तरह से अवैध तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रहा था।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहा कि मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र तक गोवंश तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। महाराष्ट्र में गौमाता को राज्य माता का दर्जा प्राप्त है, लेकिन फिर भी यहां तस्करी लगातार जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तस्करी के वाहनों को जब्त किया जाना चाहिए।

— इनका रहा योगदान–

इस कार्रवाई में बैतूल बाजार पुलिस के एएसआई भरत सिंह नाथ, प्रधान आरक्षक दिवाग सिंह, प्रधान आरक्षक निर्मल पवार, सैनिक मनोज सरियाम और सैनिक सुशील लोराने शामिल थे। राष्ट्रीय हिंदू सेना से प्रांत संगठन मंत्री बंटी सरियाम, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, विभाग अध्यक्ष दीपक कोसें, जिला अध्यक्ष अनुज राठौर, तहसील गौरक्षा प्रमुख सोफ्निल पवार, सह प्रमुख आशीष यादव, नगर प्रचार प्रमुख योगेश दरवाई, प्रखंड उपाध्यक्ष राजा कुंभारे, प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर और प्रखंड अध्यक्ष सौमेश सोनी ने सक्रिय भागीदारी की।

राष्ट्रीय हिंदू सेना ने इस घटना के बाद राज्य सरकार और पुलिस विभाग से मांग की है कि गोवंश तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!