झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 34 सीट जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन आज बुधवार को अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. यहां वे अपने दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए. कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन की 67वीं शहादत दिवस पर लुकैयाटांड, नेमरा, गोला, रामगढ़ के शहीद स्थल पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान रामगढ़ विधायक ममता देवी भी मौजूद रहीं. बता दें कि शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस हेमंत सोरेन व उनके परिवार और झारखंड की सांस्कृतिक विरासत के लिए विशेष महत्व रखता है.
2,527 Less than a minute