A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

*विधायक ग्रेवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर को लिखा पत्र* *नेशनल हाईवे पर सरदारपुर एवं राजगढ चैकडी पर ओवरब्रिज बनाने की रखी मांग*

         संवाददाता /  संतोष (सेन)सोलंकी सरदारपुर

विधायक ग्रेवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर को लिखा पत्र
नेशनल हाईवे पर सरदारपुर एवं राजगढ चैकडी पर ओवरब्रिज बनाने की रखी मांग सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बुधवार को सडक एवं परिवहन विभाग के केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी एवं नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखकर इन्दौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर सरदारपुर मे भौपावर चैकडी एवं राजगढ मे कुक्षी चैकडी पर ओवरब्रिज निर्माण करने एवं हाईमास्क लाईट लगाने की मांग रखी। विधायक ग्रेवाल द्वारा मांगोद चैपाटी एवं फुलगाॅवडी मे सर्विस रोड निर्माण करने की मांग भी रखी है। पत्र मे बताया गया है कि इन्दौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर मे कई स्थानो पर रोड क्रासिंग वाले स्थानो पर ओवरब्रिज निर्माण, सर्विस रोड निर्माण की आवश्यकता थी लेकिन ओवरब्रिज निर्माण एवं सर्विस रोड का निर्माण नही होने से आए दिन दुर्घटनाए हो रही है जिस पर ओवरब्रिज निर्माण एवं सर्विस रोड का निर्माण होने से दुर्घटनाओ पर लगाम लगाई जा सकती है। साथ ही भोपावर चैकडी एवं कुक्षी चैकडी पर हाईमास्क लाईट नही होने से रात्रि मे परेशानियां होती है इसलिए रात्रि मे सुविधा हेतु हाईमास्क लाईट लगाई जाना अत्यंत आवश्यक है। मांगोद मे पुराने मार्ग पर एवं फुलगाॅवडी मे भी सर्विस रोड की मांग लंबे समय से की जा रही है जिस पर विधायक ग्रेवाल ने सक्रियता दिखाते हुए पत्राचार किया है यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चोधरी द्वारा दी गई।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!