A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़देशमध्यप्रदेश

Udaipur Royal Family: ‘हम किसी के गलत सोच का…’, मेवाड़ राजतिलक विवाद पर लक्ष्यराज सिंह का पलटवार 

Udaipur Royal Family Dispute: उदयपुर राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के मुताबिक हम 40 साल पहले भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर चुके हैं. हम किसी के गलत सोच का जवाब कानून के अनुसार देंगे.

Lakshyaraj Singh hits back on Mewar coronation controversy said response anyone wrong thinking legally  Udaipur Royal Family: 'हम किसी के गलत सोच का...', मेवाड़ राजतिलक विवाद पर लक्ष्यराज सिंह का पलटवार 

Udaipur Royal Family Controversy: राजस्थान के उदयपुर में पूर्व राजघराने में पिछले दो दिनों से चल रहा राजतिलक विवाद सुर्खियों में है. इस बीच मंगलवार (26 नवंबर) की रात राज परिवार के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मीडिया के सामने आकर इस विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजघराने को लेकर जो कुछ हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है.

पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा, “जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. हमें उम्मीद है कि प्रशासन और सरकार सच्चाई का साथ देगी और न्याय करेगी. इस मामले में हम हमेशा से न्यायालय का दरवाजा खटखटाते आए हैं. कानून को अपने हाथ में लेना और खुद को कानून से ऊपर समझना सही नहीं है. हम 40 साल पहले भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर चुके हैं. हम किसी के गलत सोच का जवाब कानून के अनुसार देंगे. आरोप लगाने वालों के दावे झूठे हैं. सिटी पैलेस के अंदर का मंदिर सभी के लिए खुला है, बशर्ते वे जिम्मेदारी से वहां आएं.”

 

नाथद्वारा विधायक पर साधा निशाना 

लक्ष्यराज सिंह ने विश्वराज सिंह मेवाड़ (नाथद्वारा विधायक) को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ पदों पर बैठे हुए लोग इसका नाजायज लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोग शक्ति प्रदर्शन के जरिए गलत रास्ता अपना रहे हैं. हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे.

‘मंदिर कभी किसी के लिए बंद नहीं किया’

उन्होंने एकलिंगजी मंदिर के दर्शन को लेकर कहा कि मंदिर कभी भी किसी के लिए भी नहीं बंद किया गया. मंदिर में कोई भी कभी भी दर्शन के लिए जा सकता है. मंदिर के दर्शन को लेकर कई तरह की बातें फैलाई जा रही हैं. वो सब बस एक अफवाह हैं.मंदिर सबकी आस्था से जुड़ा मसला है. वहां आस्था और भााव के साथ जाया जाता है, लेकिन कुछ लोग इसे शक्ति प्रदर्शन की जगह बना रहे हैं

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!