विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने सांस्कृतिक भवन का किया लोकार्पण
बसना।आज बसना विधानसभा के सिंघनपुर स्थित शासकीय हाई स्कूल में सांस्कृतिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधि विधान से पूजा अर्चना कर फीता काटकर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने सांस्कृतिक भवन को आमजन को समर्पित करते हुए कहा कि यह भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनता की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जनता के कल्याण और विकास को सर्वोपरि रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों का निर्माण किया है। जिसका लाभ किसी ना किसी प्रकार से सभी देशवासियों और छत्तीसगढ़वासियों को मिल रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,सेवा निवृत्त प्राचार्य टीकाराम कश्यप, प्रधान पाठक बसंत पटेल,जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल, विधायक प्रतिनिधि मोहित पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय भोई, जनपद सदस्य जगजीत अग्रवाल, सरपंच सत्यवती तरुण नर्मदा, हेमचंद्र पटेल, सुशील चौधरी, गौरेन कश्यप, महेन्द्र कश्यप, हिरेंद्र कश्यप, पुरुषोत्तम कश्यप, जगदीश पटेल, लिलेश्वर नर्मदा, हितेंद्र कश्यप, राजेन्द्र चौधरी, संजू कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार सीडी बघेल, सुखदेव वैष्णव, छात्र छात्राओं, पालकगण सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।
आप देख रहे है वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
समाचार एवं विज्ञापन के लिए मो. नंबर 6260433270 पर संपर्क करे
रिपोटर पिथौरा से — तिलक राम पटेल
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ देखे लिंक को क्लिक करे