A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को बनाया FBI का डायरेक्टर, राम मंदिर पर बयान देकर मचाई थी खलबली, जानें भारत से नाता

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एफबीआई के निदेशक पद के लिए अपने विश्वासपात्र काश पटेल को नामित किया। इसी के साथ पटेल आगामी प्रशासन में सबसे ऊंची रैंक के भारतीय अमेरिकी बनेंगे। ट्रंप ने पटेल को अपराध दरों को कम करने और अपराधी गिरोहों को समाप्त करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच पर किया पटेल के नाम का ऐलान
  • पटेल एफबीआई के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे
  • भारतीय मूल के अमेरिकी हैं पटेल, पहले भी चर्चा में रहे हैं

काश पटेल को ट्रंप का भरोसेमंद माना जाता है।
वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) का अगला निदेशक काश पटेल को नियुक्त किया है। ट्रंप ने काश के नाम का ऐलान करते हुए उनकी तारीफ की है और उम्मीद जताई है कि वह इस पद पर शानदार काम करेंगे। काश पटेल ने इससे पहले ट्रंप प्रशासन में रक्षा विभाग के चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय खुफिया के उप निदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद विरोधी के वरिष्ठ निदेशक के रूप में काम किया है। गुजरात मूल के पटेल भारत में राम मंदिर बनने पर दिए बयान को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं

डोनाल्ड ने काश पटेल को ‘अमेरिका फर्स्ट’ योद्धा बताते हुए उनके रूस होक्स की जांच में रोल की सराहना की है। ट्रंप ने कहा कि पटेल ने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है। ट्रंप ने पटेल को बढ़ते अपराध, आपराधिक गिरोहों और सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी जैसे मुद्दों को संबोधित करने का काम सौंपा है। वे अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी के अधीन काम करेंगे।

काश पटेल को राम मंदिर पर बयान से मिली थी चर्चा

काश पटेल की नियुक्ति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वे अमेरिका में कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पटेल की नियुक्ति इस दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 44 साल के पटेल ने 2017 में तत्कालीन ट्रंप प्रशासन के अंतिम कुछ हफ्तों में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में भी काम किया था।

न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल का नाता गुजरात से है। उनकी मां पूर्वी अफ्रीका के देश तंजानिया से और पिता युगांडा से कनाडा और फिर अमेरिका पहुचे थे। वे 1970 में कनाडा से अमेरिका आए थे। कानून की पढ़ाई करने वाले पटेल ने एक इंटरव्यू में खुद अपनी गुजराती पहचान पर गर्व के साथ बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह गुजरात मूल से आते हैं।

अमेरिका में सरकारी नौकरियां खत्म करने की तैयारी, खर्चा कम करने की कवायद

काश पटेल ने अयोध्या में राम मंदिर बनने पर टिप्पणी करते हुए भी भारतीयों का ध्यान खींचा था। पटेल ने कहा था कि विदेशी मीडिया अयोध्या के 50 सालों की बात कर रही है लेकिन राम मंदिर के 500 साल से भी पुराने इतिहास को भुला दे रही है। काश ने अयोध्या में मंदिर बनाए जाने के आलोचकों को घेरते हुए मंदिर बनाए जाने का समर्थन किया था

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!