ग्राम पंचायत खारड़ा में विकास कार्य का हुआ आगाज ठाकुर जी के मंदिर से रामचंद्र के घर तक सीसी ब्लॉक कार्य।
पाली रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारडा में सरपंच गीगा देवी बावरी व उपसरपंच गवरी देवी अयोध्या दास वैष्णव के अनुशंषाओं पर ठाकुर जी के मंदिर व चौंक से रामचंद्र के घर तक सीसी ब्लॉक कार्य का शुभारंभ किया गया।ग्राम पंचायत खारड़ा में विकास कार्य की हुई शुरुआत। आमजन को विकास कार्य से सुविधा मिलेगी जनता ने विकास को लेकर ग्राम पंचायत का आभार जताया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी उप सरपंच प्रतिनिधि भाजपा रोहट मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घीसु दास वैष्णव का विकास कार्य लाने में सहयोग रहा।