शोरूम मे घुसकर चोरी करने वाले आरोपियो को सिटी कोतवाली सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवेष सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही
घटना का विवरण- घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 27/11/24 को फरियादी ने थाना आकर
रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.11.2024 को
फरियादी अपना शोरूम यस टी व्ही एस पन्ना नाका
कल्याण पेट्रोल पम्प के सामने रात्रि मे बंद कर
कर्मचारियो के साथ घर चले गए थे दिनांक
27.11.2024 को जब फरियादी अपना शोरूम खोला
तब शोरूम मे खिडकी से घुसकर अज्ञात चोरो द्वारा
एक नई अपाची मोटर सायकल, चाँदी के सिक्के,
नगदी पैसा, लैपटाप बैटरी, स्पेयर पार्ट्स चोरी कर ले
गए रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया
गया दौरान विवेचना के आरोपियो 1. राज कुशवाहा
पिता हीरालाल कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी पोडी
थाना कोठी जिला सतना (म0प्र0) 2.शुभम चौधरी
पिता मुन्नीलाल चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी अहिरगाँव
थाना सिविल लाईन सतना (म0प्र0) को गिरफ्तार
किया जाकर आरोपियो से एक नई अपाची मोटर
सायकल ,एक लैप्टाप, 08 नग बैटरी, एक हैडल, आठ
नग आयल, चार नग चाँदी के सिक्के, एक नग
हेडलाईट व नगदी पैसे जप्त किए गए। आरोपियो को
माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय
द्वारा आरोपियो को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी- 1. राज कुशवाहा पिता हीरालाल
कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी पोडी थाना कोठी जिला सतना (म0प्र0)
2.शुभम चौधरी पिता मुन्नीलाल चौधरी उम्र 23 वर्ष
निवासी अहिरगाँव थाना सिविल लाईन सतना (म0प्र0)
जप्तशुदा मशरूका
एक नई अपाची मोटर सायकल,एक लैप्टाप, 08 नग
बैटरी, एक हैडल, आठ नग आयल, चार नग चाँदी के
सिक्के, एक नग हेडलाईट व नगदी पैसे कुल कीमती 350000/-