
सिद्धार्थनगर में डीएम के निर्देश पर डुमरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे परिषदीय विद्यालयों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत डुमरियागंज के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने अवर अभियंता रवि प्रताप सिंह के साथ मिलकर विभिन्न विद्यालयों में चल रहे छत मरम्मत और टाइलिंग कार्य का जायजा लिया।
बोले- किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने सभी कार्यों के मानक और गुणवत्ता की जांच की और संबंधित ठेकेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य में गुणवत्ता और मानक में कोई भी कमी पाई गई तो संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कार्य में कोई भी कमी सामने आती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परशुराम वाटिका में बाउंड्रीवाल कार्य का भी निरीक्षण
इसके अतिरिक्त, राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका में चल रहे बाउंडरी वॉल निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। संबंधित ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि कार्य में कोई कमी न हो।
ये लोग रहे मौजूद
इस निरीक्षण में कासिम मेहंदी, महंत मिश्रा, शिवेंद्र गौड़ सहित अन्य स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.