
प्रेस नोट
प्रतिनिधि
गूढ़(नि.प्र),मध्यप्रदेश
पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ में स्वास्थ शिविर का आयोजन पांच दिसंबर को।
*मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गुढ़ नागेंद्र सिंह रहेंगे उपस्थित।
गुढ़ (नि.प्र)- गुढ़ नगर स्थित पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से पांच दिसंबर 24 को गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नागेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा।उक्त शिविर में विद्यालयीन छात्रों के आंखों और दांतों का परीक्षण विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।साथ ही बच्चों की आंखों में डॉक्टरों के परीक्षण उपरांत लिखी गई दवाइयां और चश्मा निःशुल्क में विद्यालय की ओर से प्रदान किया जाएगा।साथ ही छात्रों के अभिभावकों और क्षेत्रीय नागरिकों का भी निःशुल्ल स्वास्थ्य परीक्षण और उपलब्ध दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। साथ कल्पना कल्याण समिति के ओर से मोतियाबिंद से संबंधित ऑपरेशन चिन्हित मरीजों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कर निःशुल्क इलाज किया जाएगा।शिविर का समय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता पी एम श्री स्कूल के प्राचार्य डॉ विनय कुमार मिश्रा करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी,तहसीदार गुढ़ विनयमूर्ति शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद गुढ़ के एन सिंह,विधायक प्रतिनिधि गुढ़ बाबूलाल यादव उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम की तैयारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुढ़ में जोरो पर चल रही है।विधायक प्रतिनिधि गुढ़ अनंत कुमार गुप्ता ने पूरे क्षेत्र की जनता से उक्त स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ उठाने का निवेदन किया है।
वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज नागपुर
एडिटर
दिल्ली क्राईम प्रेस नागपूर
ऍड. असोसिएट
प्लॉट नं. 18/19, फ्लॅट नं.201,Harmony Emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -440015