Home/Home / Category संभल जिले में गरजा बुलडोजर: नौ दुकानें पूरी तरह ध्वस्त, 26 हजार का जुर्माना वसूला, टीम देख खुद तोड़ने लगे मकान।चंदौसी में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर शुरू कर दिया है। संभल गेट पर पालिका की नौ दुकानों को ध्वस्त कर 26 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। प्रशासन की सख्ती से दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे।/Home / Category Screenshot_20241203-200714 Screenshot_20241203-200714