IMG_20241204_063834
AGRA (3 Dec.): विश्व धरोहर
ताजमहल को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैली रही. पर्यटन विभाग को ईमेल कर ताजमहल में सुबह 9 बजे बम विस्फोट की धमकी दिए जाने की जानकारी के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और बम निरोधक दस्ते ने ताजमहल में सघन तलाशी अभियान चलाया. ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. पुलिस ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस की छानबीन कर रही है. अचानक तलाशी अभियान से पर्यटकों के बीच दहशत टालने को मॉकड्रिल की जानकारी दी गई थी.