शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी की मौत के मामले में मां अज्ञात पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने केस की दिशा ही बदल दी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ही स्पष्ट नहीं हुआ है। इसलिए अब विसरा जांच के लिए भेजा गया है। एक मांगलिक कार्यक्रम से लापता होने के तीन दिन बाद किशोरी की लाश घटना स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर मिला था। फिलहाल लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। शोहरतगढ़ कस्बे के एक मोहल्ला निवासी किशोरी की मां शीला देवी ने मंगलवार को थाने पर तहरीर देकर कहा कि 28 नवंबर को 10 बजे कस्बे के एक धर्मशाला में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे। मेरे साथ मेरी तीन पुत्री व दो पुत्र भी साथ गए थे। पुत्री रानी (15) खाना खाने के बाद पानी लेने चली गई। लेकिन वह पानी लेकर वापस नहीं आई।
काफी देर तक खोज बीन किया, लेकिन वह नहीं मिली। कुछ अज्ञात लोग अपहरण कर किसी स्थान ले जाकर उसकी हत्या कर दी और तीन दिन बाद बीते रविवार को एनएच 730 पर मेढ़वा चौराहे के पास एक पंप के पास सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया था।
किशोरी की मां ने कहा कि पुत्री के मृतक शरीर को देखने से लग रहा था, कि उसे मारा पीटा गया होगा। क्योंकि उसके शरीर कई जगह निशान और चेहरे का रंग उसके वास्तविक रंग से बहुत काला था। मामले में मृतक किशोरी की मां ने कार्रवाई की मांग किया।
जबकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। इसलिए हत्या दिखने वाले केस की दिशा बदल गई है। अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चलेगा। लोगों के मुताबिक अबतक पुलिस आसपास के 100 से अधिक सीसी कैमरे को खंगाल चुकी है, जिससे उसे कोई क्लू मिल जाए।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन विसरा रिपोर्ट सुरक्षित कर लिया गया है। मृतक किशोरी की मां ने तहरीर दिया है। मामले की जांच कार्रवाई की जाएगी