कब्रिस्तान की भूमि पर रखा अवैध खोखा नहीं हटा
ठाकुरद्वारा। नगर के मोहल्ला कुरेशियान में कब्रिस्तान कीभूमि पर अवैध खोखा रखकर कब्जा कर लिया गया है।कब्रिस्तान कमेटी में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करखोखा हटवा दिया था, लेकिन इसे फिर से रख लिया गया है।अधिशासी अधिकारी से कार्रवाई की मांग की गई है। नगर केकुरेशियान मोहल्ला में कब्रिस्तान की जमीन में अवैध रूप सेखोखा रखकर कब्जा कर लिया गया था। कब्रिस्तान कमेटी केप्रबंधक हाजी मोहम्मद फईम और सदर हाजी याकूब कुरैेशी नेसंपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की तो एसडीएम के आदेशपर पालिका ने इस खोखे को हटवा दिया था लेकिन इसे फिरसे रखकर कब्जा कर लिया गया है। अब अधिशा्सी अधिकारीको शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद