पीतल कारोबारी के बेटे के तीन हत्यारोपियों पर लगी गैंगस्टर
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में पीतल कारोबारी के बेटेकी गोली मारकर हत्या करने के तीन आरोपियों पर पुलिस नेगैंगस्टर लगा दी है। एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश परएसएचओ ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केसदर्ज किया है। थाना नागपफनी के मोहल्ला नयारियान निवासीपीतल कारोबारी हाजी मंसूर अली का बेटा सलाउद्दीन 9 मईकी रात अपने दोस्त की बहन के मढ़ा कार्यक्रम में गया था।वहां डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर उसका मोहल्लेके ही आहद अली से विवाद हो गया था। जिसके बाद उसकीरात उसे गोली मार दी गई थी। अगले दिन उपचार के दौरानउसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने बेलदारान तहसीलस्कूल निवासी आहृद उर्फ मोअज्मम अली, समीर पुत्र सोहराबसिटी और किसरौल पूर्वी अशहाब उर्फ आशाब अली उर्फऔशाब के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनहें जेल भेजदिया था।