
सीकर. ग्राम पंचायत हमीरपुरा के राजीव गाँधी सेवा केंद्र में माह दिसम्बर 2024 के प्रथम गुरुवार की जन सुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच बनवारी ढाका ने भी लोगों की बात को प्राथमिकता देते हुए समाधान करने की आवश्यकता जताई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किरण सैनी ने ग्रामीणजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लोककल्याणकरी योजनाओ की जानकारी देते हुए लाभ उठाने का आह्वान किया। ग्रामीण लोगों की समस्या व शिकायतों का मौके पर निराकरण व समाधान किया। इस मौके पर स्थानीय स्कूल शहीद राजेन्द्रसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का सीबीईओ किरण सैनी, रिसोर्स पर्सन सुरेश कुमार भास्कर, सरपंच बनवारी लाल ढाका ने विद्यालय का अवलोकन कर विद्यालय स्टाफ़ को शैक्षणिक उन्नयन के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। विद्यालय में शौचालय की स्थिति ठीक नहीं होने पर सीबीईओ द्वारा सरपंच एवं ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से शौचालय मरम्मत एवं निर्माण का आग्रह करने पर सरपंच बनवारी लाल ढाका ने दस दिवस के भीतर कार्य पूर्ण करने का भरोसा दिलाया।