A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंदशिक्षा

ठाकुरदिया कला के स्कूली बच्चों ने वाल मैगजीन बच्चों की दुनिया का किया प्रकाशन

ठाकुरदिया कला के स्कूली बच्चों ने वाल मैगजीन बच्चों की दुनिया का किया प्रकाशन

ठाकुरदिया कला के स्कूली बच्चों ने वाल मैगजीन बच्चों की दुनिया का किया प्रकाशन

 

 

पिथौरा- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 वीं के बच्चों द्वारा नवाचारी पहल के तहत 5 दिसंबर 2024 गुरुवार को हिंदी पाक्षिक दीवार पत्रिका (वाल मैग्जीन ) बच्चों की दुनिया का प्रकाशन उत्साहपूर्ण माहौल में किया। यहाँ के बच्चों के द्वारा इस पाक्षिक पत्रिका को विगत नौ वर्षों से नियमित रूप से प्रकाशित किया जा रहा है। नौवें वर्ष के इस दसवें अंक में स्कूली बच्चों ने कई तरह के शिक्षाप्रद व ज्ञानवर्धक कहानियां, चित्र, लेख एवं आसपास के समाचारों को बखूबी स्थान दिया है। ज्ञात हो कि इस नवाचारी पहल वाल मैग्जीन बच्चों की दुनिया को प्रधानपाठक छबिराम पटेल, शिक्षक मोहितराम पटेल, मुकेशकुमार सिन्हा के कुशल मागदर्शन में विगत आठ वर्षों से नियमित रूप से प्रकाशित किया जा चुका है। प्रधानपाठक डॉ.छबिराम पटेल ने बताया कि यह अंक 9 वें वर्ष का दसवें अंक है। बच्चों की इस सराहनीय पहल की प्रधानपाठक छबिराम पटेल,शिक्षक मोहितराम पटेल, मुकेशकुमार सिन्हा एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम ठाकुर, तिलक राम दीवान,सरपंच विद्याधर पटेल एवं मनोज दीवान, देवनाथ दीवान, काशीराम दीवान, पूर्व सरपंच भानुराम ठाकुर, रमेश दीवान, देवा दीवान, कमलाबाई वैष्णव, सफराबाई ध्रुव,कलश राम चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनायें दिए हैं।

आप देखते रहे वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के साथ

समाचार एवं विज्ञापन के लिए मो. नम्बर 6260433270 पर संपर्क करे

तिलक राम पटेल

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!