भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती हुई इस महंगाई से अन्नदाता किसानों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से बिना गारंटी के दो लाख रूपय तक कृषी ऋण उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की है। वर्तमान मे ऋण की यह सीमा 1•6 लाख रूपय है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास जी ने कहा है कि बढ़ती हुई महंगाई और कृषि मे उपयोग होने वाले कच्चेमाल की लागत मे बढ़ोतरी को ध्यान मे रखते हुए गारंटी मुक्त कृषि ऋण की सीमा को अब बढ़ाकर 1•6 लाख रूपय से 2 लाख रूपय करने का फैसला किया गया है।
2,502 Less than a minute