गंगरार के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में आज पुलिस विभाग द्वारा जीवन मे हो रहे अपराध से मुक्त रहने की जानकारी प्रदान की । गंगरार थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने सोसल मीडया के द्वारा हो रही साइबर ठगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया की लोगो को बैंक से होने वाली धोखाधड़ी के साथ ही साइबर क्राइम के नए तरीकों से हो रहे अपराधों की जानकारी दी ।साइबर अपराध करने वाले लोकेशन के द्वारा चोरी ,ओर अन्य अपराध होने की सम्भावनाओ से छात्रों को अवगत कराया ।कोई ठगी की सूचना RBI में दर्ज करके आप होने वाली ठगी से बचा जा रखते है ।जिससे अपराधी के खाते को बंद कर दिया जाता है ।साथ ही अवांछनीय कॉल के द्वारा होने वाले अपराध की जानकारी दी ।बालअपराध की जानकारी देते हुए बताया की किसी भी बाल अपराध के होने वाले कई तरीके होते है यदि कोई बाल अपचारी के बारे में जानकारी गोपनीय रखी जाती थी ।साथ ही जीवंत वृतांत द्वारा जानकारी प्रदान की ।
2,523 Less than a minute