सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 दिसंबर 2024/ आबकारी आयुक्त सह सचिव आर. संगीता के निर्देश, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में अवैध शराब के भंडारण, परिवहन एवं विक्रय करने के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी वृत्त सरिया के द्वारा शनिवार को एक प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। ग्राम पोरथ में शंभु राजपूत अपने अधिपत्य के मकान में ओडिशा राज्य निर्मित महुआ शराब का विक्रय करता है, इस सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ आबकारी वृत्त सरिया ने ग्राम पोरथ पहुचे वहां बताये गये मकान में गवाह एवं आबकारी टीम के साथ उपस्थित हुए तथा मकान में उपस्थित शंभु राजपूत को विधिवत रुप से मकान की तलाशी ली गई। तलाशी में शंभु राजपूत के मकान से 126 नग पाउच में (प्रत्येक में भरा 200-200 मिलीलीटर) कुल जुमला 25.2 लीटर ओडिशा राज्य निर्मित जहाज़ छाप महुआ शराब बरामद कर जप्त कर क़ब्ज़े में आबकारी ने लिया। आरोपी के विरुद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) 59 क,36 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया जा रहा है। इस कार्यवाही में स.जि.आ.अ आनंद वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक विपिन कुमार पाठक, हाबिल खलखो, सरिया वृत्त प्रभारी रामेश्वर राठिया, आ.उ.नि. लोकनाथ साहू आबकारी आरक्षक गणेश धीरज, मोहनलाल चौहान का विशेष योगदान रहा।
2,510 Less than a minute