
बाघमारा विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक श्री शत्रुघ्न महतो पुराना श्याम बाजार कतरास में भव्य अभिनंदन समारोह में शामिल हुए,उत्साहित युवाओं ने जोश भरते हुए अपनी खुशियां जाहिर किए,संबोधन के उपरांत माननीय विधायक जी कहें ये जीत आपकी जीत हैं,जिस प्रकार आप सभी ने अपनी एकजुटता प्रदर्शित कर मुझे बाघमारा से विधायक बनाने का काम किए,मैं विश्वास दिलाता हूं की अपने हर किए वादे पर खर्रा उतरने का काम करूंगा* ,
मौके पर मौजूद युवाओं ने विधायक महोदय को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किए