
*बुखार से बालिका की मौत,गलत इलाज का आरोप*
पैलानी।
बुखार से पीड़ित बालिका की इलाज के दौरान घर पर हालत बिगड़ गई। उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। परिजनो का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इलाज से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के सबाहदा गांव के मजरा क्योटरा डेरा निवासी 3 वर्षीय तंनू पुत्री रामदीन शुक्रवार की रात जुखाम, बुखार से पीड़ित थी। परिजन उसे इलाज के लिए धरीखेडा गांव स्थित डॉक्टर के पास ले गए। डाक्टर ने उसका इलाज किया। दवा भी दिया। पिता रामदीन अपनी बेंटी को लेकर घर आ गया। और तंनू को दवा खिलाई दवा खिलाने के कुछ देर बाद तंनू की हालत बिगड़ गई। उसके मुंह में छाला पड़ने के साथ मुंह से खूंन निकलने लगा। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी तंनू की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इलाज से उसकी बेटी की मौत हो गई। मृतका तीन बहनो में दूसरे नबंर की थी।अचानक हुई इस घटना से मां संध्या का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पैलानी इंसपेक्टर सुखराम सिंह ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।