महिलाओं में आर्थिक स्थिरता ला रही है छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना
महासमुंद – पति के गुजर जाने के पश्चात मैं व्यक्तिगत तौर पर असहाय हो गई थी। तब मुझे बेटियों का सहारा था लेकिन कुछ समय पश्चात बेटियों की शादी भी करनी पड़ी। मेरे पास न कोई कमाकर देने वाला था और न ही कमाई का कोई पुख्ता जरिया था। ऐसे में महतारी वंदन की राशि मेरी सबसे बड़ी पूंजी और विश्वास बनकर खड़ा हुआ। ये कथन महतारी वंदन योजना की हितग्राही लीला ध्रुव के है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में संचालित महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं को आर्थिक संबलता प्रदान कर रही है तथा उन्हे आत्मनिर्भर बनाने में कारगर माध्यम बन गई है। समाज के सभी वर्गों के महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होने के कारण यह योजना राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत निर्णायक साबित हो रही है। इसका उदाहरण जिले के महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बेमचा में देखने को मिला है। यहाँ निवासरत 49 वर्षीय एकाकी लीला ध्रुव बाई ने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की सराहना की है और बताया कि शासन ने इस योजना का लाभ दिलाकर बहुत बड़ा उपकार किया है। मुझे प्रति माह महतारी वंदन योजना के तहत 1 हजार रुपये मेरे बैंक खाते में प्राप्त होता है। मैं अपने घर में अकेली ही रहती हूँ। लगभग 10 वर्ष पूर्व पति के निधन के पश्चात आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा था। अभी मार्च माह से महतारी वंदन योजना आने से मुझे महीने के खर्च के लिए किसी का मुंह ताकना नहीं पड़ता। मैं पूरे आत्मसम्मान के साथ अपनी जीवन व्यतीत कर रही हूं। छोटी मोटी स्वास्थ्यगत समस्याओं के लिए भी पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ती। पति के गुजर जाने के पश्चात बेटियों की शादी भी बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे मैंने खेत बेचकर पूरा किया। ऐसी स्थिति में न मेरे पास कमाने वाला था और न ही कमाई का जरिया। लेकिन पिछले 10 माह से इस चिंता से छुटकारा मिल गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हम महिलाओं के लिए इस योजना का संचालन कर बेहतर काम किया है। लीला ध्रुव ने बताया कि इस योजना से मिलने वाली राशि जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा है। अब महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आसानी से पैसा उपलब्ध हो जाता है। उसने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि जमा होने से हम महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत हुआ है। इससे वह प्रसन्नचित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रही है। बिमला बाई ने महतारी वंदन योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।